टकला वायरस (Takla Virus): देश के महाराष्ट्र राज्य के बुलढाणा जिले में एक विशेष प्रकार का वायरस फैला है जिससे लोगों के सिर के बाल गायब हो रहे हैं यानी कि उनके बालों में तीन-चार दिन लगातार खुला खुजली जैसी समस्या रहती है, उसके बाद उनके सिर के बाल झड़ जाते हैं। यह मामला महाराष्ट्र के बुलढाणा जिलें के शेरगांव तालुका के बोंडगांव, कालावाड,हिंगणा सहित अन्य गांव में यह बीमारी फैल रहा है।
आ गया “टकला वायरस Takla Virus” का प्रकोप :– तीन दिन में हो सिर से सारे बाल गायब
पड़ोसी देश चीन में HMPV वायरस ने दहशत फैला रखी है, लेकिन अपने यहां महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक अजीब तरह के वायरस का खौफ है l यह virus लोगों को गंजा कर रहा हैl इस अज्ञात वायरस से प्रभावित होने वालों की बालों में खुजली होती है और तीन दिन के अंदर ही सारे बाल झड़ जाते हैं
फिलहाल इस वायरस का प्रसार शेगांव तालुका के बोंडगांव, कालावाड, हिंगणा समेत कई गांवों में है l करीब एक महीने में ही इस वायरस की वजह से में इन गांवों में बड़ी संख्या में लोग गंजे हो चुके हैं।
टकला वायरल क्या हैं?
लोगों के सर में लगातार खुजली चलती रहती है और बाद में उनके बाल झड़ जाते हैं इस वाइरस को ही टकला वायरस के नाम से जाना जाता है,यह एक प्रकार की ऐसा वायरस है जिससे लोगों के कर के बाल तीन दिन में झड़ जाते हैं अभी तक इस वायरस का कोई पता नहीं चल पाया है कि यह कैसे और क्यों हो रहा है कितने दिन में दोबारा से लोगों की यह कर के बाल आएंगे अब तक इसके बारे में कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।
Takla Virus का असर
Takla Virus से पिछले तीन दिनों में महाराष्ट्र में 60 से ज्यादा लोगों के बाल अचानक सिर से गायब होने लग रहे हैं इसका असर इतना भयानक है कि सर में यदि थोड़े से बोल पकड़े जाएं तो वह बाल सीधे उतर रहे हैं अभी तक किसी समस्या का कोई समाधान नहीं मिल पा रहा है हालांकि काफी लोग इस बीमारी से प्रभावित हुए हैं।
टकला वायरस काफी चर्चा में चल रहा है यह महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के उन गांव में फैला है जहां लोगों के सिर के बाल अचानक से झड़ने लगे हैं और इस बीमारी का नाम टकला वायरस के नाम से रखा गया है।