सही उत्तर हो जाएगा बांसवाड़ा डूंगरपुर झालावाड़ प्रतापगढ़ में कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार AW प्रकार की जलवायु पाई जाती है।
BWhw – उष्णकटिबंधीय शुष्क जलवायु जैसलमेर बीकानेर फलोदी अनूपगढ़ गंगानगर हनुमानगढ़ और चुरू जिले का कुछ भाग इस जलवायु की श्रेणी में आता है।
Bshw – अर्ध शुष्क या स्थिति अरावली के पश्चिम का क्षेत्र जालौर बाढ़ में जोधपुर नागौर चूरू सीकर झुंझुनू नीम का थाना डीडवाना कुचामन जोधपुर ब्यावर उत्तर पश्चिमी सांचौर में बालोतरा अर्ध शुष्क या स्थिति प्रकार की जलवायु क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
Cwg – उप आर्द्र जलवायु पूर्वी और मध्य राजस्थान का अरावली से पूर्व का बाग अलवर भरतपुर दोसा करौली कोटा बूंदी सवाई माधोपुर टोंक खैरथल तिजारा कोटपूतली बहरोड डीग भरतपुर जयपुर गंगापुर सिटी दूदू केकड़ी ब्यावर दक्षिण पूर्वी भाग भीलवाड़ा राजसमंद चित्तौड़ उत्तरी उदयपुर वह शाहपुर उप आर्द्र जलवायु श्रेणी के अंतर्गत आते हैं।
AW – उष्ण कटिबंधीय आर्द्र जलवायु डूंगरपुर बांसवाड़ा प्रतापगढ़ दक्षिणी चित्तौड़ दक्षिणी 12 दक्षिणी उदयपुर दक्षिणी चित्तौड़गढ़ का सलूंबर झालावाड़ सबसे छोटा जलवायु प्रदेश है जो उष्णकटिबंधीय आर्द्र जलवायु के अंतर्गत आता है।