अकावद बांध राजस्थान के झालावाड़ जिले में स्थित है अकावद बांध परवन नदी पर बनाया गया है जिससे झालावाड़, कोटा,बारा, जिलों में 2 लाख से अधिक हेक्टर पर सिंचाई और पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी।
झालावाड़ का अकावद बांध अद्भुत वैज्ञानिक परिकल्पनाओं की मिसाल है, इसका निर्माण झालावाड़ जिले के खानपुर क्षेत्र के सोजपुर गांव के निकट से गुजरने वाली परवन नदी पर किया गया हैं।