कुंभ मेले के अवसर पर शटल सरकारी बसों में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को सरकार की ओर से सरकारी बसों में फ्री यात्रा करने का मौका दिया है आप कुंभ मेले में उत्तर प्रदेश की सरकारी बसों में किस प्रकार फ्री यात्रा कर सकेंगे हम इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला कुंभ मेले पर सरकारी बसों से कर सकेंगे फ्री यात्रा
उत्तर प्रदेश सरकार ने कुंभ मेले के अवसर पर परिवहन निगम की ओर से यात्रियों को उत्तर प्रदेश की सरकारी बसों में जो यात्रा करेंगे उनको जीरो रुपए का टिकट दिया जाएगा यह लाभ मुख्य स्नान के अवसर पर दिया जाएगा जो इस प्रकार है।
किन बसों में होगा कुंभ फ्री यात्रा का टिकट
उत्तर प्रदेश परिवहन नगर निगम ने कुंभ मेले के अवसर पर शटल बसों में जीरो रुपए की टिकट के साथ कुंभ मेले में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए इन बसों में बिना किसी टिकट के पैसे दिए आप यात्रा कर सकेंगे।
कब कर सकेंगे कुंभ में फ्री यात्रा
कुंभ मेले के अवसर पर फ्री यात्रा का लाभ लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुख्य स्नान के एक दिन पूर्व तथा एक दिन पश्चात है तक आप शटल बसों में बिना किसी यात्रा शुल्क के आप यात्रा कर सकेंगे मुख्य स्नान की तिथियां इस प्रकार है।
- 13 जनवरी 2025
- 14 जनवरी 2025
- 29 जनवरी 2025
- 3 फरवरी 2015
- 12 फरवरी 2025
- 26 फरवरी 2025
मेला अवधि में मुख्य स्नान पर (एक दिन पूर्व से एक दिन बाद कुल 18 दिन) पर नगर एवं मेला क्षेत्र के आसपास के विभिन्न पार्किंग स्थलों से स्नानार्थियों को मेला क्षेत्र में लाने व ले जाने हेतु निःशुल्क शटल बसों का संचालन उ०प्र० राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा किया जाना प्रस्तावित है।
इसके दृष्टिगत् महाकुम्भ-2025 मेला अवधि में मुख्य स्नान पर्वो (एक दिन पूर्व से एक दिन बाद कुल 18 दिन) में परिवहन निगम द्वारा संचालित की जाने वाली शटल बसों में “0” मूल्य टिकट निर्गमन हेतु अनुषांगिक कार्यवाही, यथावश्यकता समन्वय स्थापित करते हुये, सुनिश्चित करायें तथा कृत कार्यवाही से सम्बन्धित समस्त को सूचित भी करायें।