रीट लेवल 1 वेटिंग लिस्ट जारी कराने को लेकर अभ्यर्थियों के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है आपको बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड रीट लेवल 1 की एक वेटिंग लिस्ट जारी कर चुका है लेकिन अभ्यर्थियों के द्वारा किया गया आदोलन फिर रंग लाया और बिकानेर निदेशालय द्वारा 270 पदों का डाटा बोर्ड भेजा गया है।
अब कर्मचारी चयन बोर्ड बोर्ड द्वारा भेजे गए डाटा के साथ-साथ मूड पदों पर भी रिजल्ट जारी करेगा बोर्ड के पास 393 मूल पद सुरक्षित है साथ ही साथ 270 पदों पर वह वेटिंग लिस्ट के जो पद बीकानेर से उनह मिले हैं उन पर भी रिजल्ट जारी करना है अभ्यर्थी लगातार प्रयास कर रहे हैं और जल्द ही उन्हें सफलता मिलने वाली है।
वेटिंग पद का इंतजार कर रही रीट लेवल प्रथम के अभ्यर्थी लगातार बोर्ड के चक्कर लगा रहे हैं और बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज जी ने बताया है कि उन्हें कई कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है हालांकि बताया ऐसा जा रहा है कि 6 माह का समय जो भी वेटिंग के लिए दिया जाता है वह समय अब पूरा हो चुका है वेटिंग को निकालने में दिक्कत हो रही है।
यदि बोर्ड रीट लेवल वन के 270 पदों के साथ-साथ 393 मूल पदों पर रिजल्ट जारी करता है तो रीट लेवल 1 के अभ्यर्थियों को लगभग 650 पदों के आसपास रिजल्ट जारी होने की संभावना है जो की बहुत बड़ा नंबर होता है और उनमें अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है जो लगातार वेटिंग लिस्ट जारी करवाने को लेकर प्रयास कर रहे थे।
राजस्थान बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बताया है कि वह लगातार रीट लेवल प्रथम की वेटिंग लिस्ट को निकालने के लिए प्रयास रत है और जल्द ही उनका कार्य पूरा कर दिया जाएगा और रीट लेवल वन की वेटिंग के साथ-साथ मूल पदों का परिणाम किया जाएगा।
L1 का डाटा लगभग 270 के आस पास बोर्ड में आ गया कल @alokrajRSSB जी से मुलाकात कर निवेदन किया था की इनका परिणाम जारी करे लेकिन इसमें जो दिक्कत आ रही है वो है 6 महीने का नियम जिसको लेकर बोर्ड भी प्रयास कर रहा है और मेरा भी पूरा प्रयास जारी है की इसे एक साल किया जाए ताकी युवाओं को राहत मिल सके। में कल L1 के साथियों से मिला था उनको बता दिया था हमें क्या और कैसे प्रयास करना है।