IPL 2023 में जब SRH vs KKR के बीच मैच हुआ तो पहली पारी में खेलते हुए SRH ने KKR के सामने 228 run का एक विसाल लक्ष्य खड़ा कर दिया जिसमे SRH के ओपनर बल्लेबाज़ हेरी ब्रुक ने 55 गेन्दों में शानदार शतकीय पारी खेली अब KKR को जीत के लिए 120 बॉल में 229 चाहिये थे लेकिन KKR की शुरुआत बेहद ख़राब हुई उनके मात्र 20 run पर 3 बल्लेबाज out हो चुके थे
नीतीश ने उमरान की स्पीड को कीया धरासाही

जब उमरान मलिक 5वे ओवर में बोलिंग करने आये तो नीतीश राणा थे क्रीज़ पर उन्होंने उमरान की स्पीड को टारगेट करते हुए 6ball पर 6 boundary मारी जिसमें चार चोके और दो छक्के सामिल है अपनी पिटाई से उमरान मलिक इमोस्नल होगये नीतीश राणा ने 41balls me 75run बनाये लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये और SRH ने KKR को 23 run से हरा दिया