'कुछ कुछ होता है' के 25 साल सेलिब्रेट कर रहीं रानी मुखर्जी भी खास तौर हेमा के बर्थडे पर पहुंची. बर्थडे पार्टी के लिए उन्होंने स्काई ब्लू शिमर साड़ी पहनी थी, जो उन पर काफी फब रही थी.
शिल्पा शेट्टी अपनी मम्मी और बहन शमिता शेट्टी के साथ पार्टी में पहुंचीं. शिल्पा ने येलो साड़ी और मम्मी ने रेड साड़ी पहनी थी. वहीं, शमिता लहंगे में नजर आईं.
तो रेखा ने विद्या के साथ खास पोज दिया. पार्टी के दौरान हेमा और रेखा ने 'क्या खूब लगती हो' पर डांस भी किया.