हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को हुआ था

हेमा ने धर्मेंद्र ने साल 1980 में शादी की थी और दोनों की दो बेटियां हैं ईशा और आहना देओल. 

बर्थडे के मौके पर हेमा मालिनी ने बेबी पिंक हैवी वर्क साड़ी कैरी की. इसके साथ उन्होंने डायमंड ज्वैलरी पहनी जो उनके लुक और खूबसूरत बना रही थी टीज ने शिरकत

फिल्मी दुनिया के दोस्तों के संग हेमा ने अपना बर्थडे बड़े धूम धाम से सेलिब्रेट किया 

हेमा की दोनों बेटियों ईशा और आहना देओल ने ही पूरी पार्टी का प्लान किया था. ईशा ने जहां गोल्डन गाउन कैरी किया. वहीं, आहना ने साड़ी कैरी की. बेटियों संग हेमा की खुशी चेहरे पर साफ झलक रही थी

Aक वक्त था जब हेमा और जितेंद्र की शादी होने वाली थी लेकिन यह कहानी आगे ना बढ़ सकी. 

हेमा के बर्थडे पर जितेंद्र ने भी खास तौर पर शिरकत की और उनके साथ ऋतिक रोशन के पापा राकेश रोशन भी नजर आए

जया बच्चन और पद्मिनी कोल्हापुरे भी हेमा मालिनी की बर्थडे पार्टी में नजर आए. हमेशा पैप्स से नाराज दिखने वाली जया बच्चन पार्टी के दौरान पैपराजी से मजाक करती हुईं नजर आईं.

हेमा ने एक केक मीडिया के सामने भी कट किया. इस दौरान जूही चावला ने हेमा का मुंह मीठा किया. जूही ने इस मौके पर हैवी वर्क ब्लू सूट कैरी किया था.

माधुरी दीक्षित का अंदाज भी पार्टी में आकर्षण का केन्द्र रहा. माधुरी ने पर्पल सीक्वेंस वर्क साड़ी कैरी की जिसमें वे काफी सुंदर लग रही थीं.

'कुछ कुछ होता है' के 25 साल सेलिब्रेट कर रहीं रानी मुखर्जी भी खास तौर हेमा के बर्थडे पर पहुंची. बर्थडे पार्टी के लिए उन्होंने स्काई ब्लू शिमर साड़ी पहनी थी, जो उन पर काफी फब रही थी.

शिल्पा शेट्टी अपनी मम्मी और बहन शमिता शेट्टी के साथ पार्टी में पहुंचीं. शिल्पा ने येलो साड़ी और मम्मी ने रेड साड़ी पहनी थी. वहीं, शमिता लहंगे में नजर आईं.

तो रेखा ने विद्या के साथ खास पोज दिया. पार्टी के दौरान हेमा और रेखा ने 'क्या खूब लगती हो' पर डांस भी किया.