1. 5 या 10 रुपये का वो सिक्का जिन पर माता वैष्णो देवी की तस्वीर अंकित हो। मीडिया रिपोट्स में बताया जाता है कि ऐसे सिक्कों की ज़बरदस्त डिमांड होती है।
2. 19571 रुपये का ऐसा पुराना नोट जिस पर गवर्नर एचएम पटेल के दस्तखत हैं, ऐसे नोट की सीरियल संख्या 123456 होगी, इसकी काफी डिमांड है।
3. ऐसा ही सौ रुपये का वो दर्लभ नोट जिकी सीरीज में 000 786 की संख्या सीरीज में हो और नोट पर आरबीआई के पूर्व गवर्नर डी सुब्बाराव के दस्तखत हों।
4. ऐसा ही एक १० रुपये का नोट जिस पर रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर सीडी देशमुख के दस्तखत हैं और यह नोट 1943 का है, इस नोट के एक ओर अशोक स्तंभ है तो दूसरी ओर नाव की तस्वीर है।
इस नोट के पीछे दोनो सिरों पर अंग्रेजी में “दस रुपए” लिखा है। जानकार बताते हैं कि इस नोट की कीमत 25,000 रुपये तक हो सकती है।
5 . ऐसा ही एक दुर्लभ सिक्का सन 1862 का है जो महारानी विक्टोरिया का है, इस सिक्के की कीमत 1.5 लाख रुपये है। आपको बतादें साल 1862 का यह एक रुपये का सिक्का चांदी का है।