---Advertisement---

मनोविज्ञान में व्यवहारवाद का प्रतिपादन करने वाले थे?

---Advertisement---

(A) जॉन डीवी

(B) कोहलर

(C) विलियम जेम्स

(D) जे.बी. वॉटसन

सही उत्तर – जे.बी. वॉटसन अमेरिका जॉन हापकिंस विश्वविद्यालय यह मूल रूप से व्यवहार वादी थे उनके अनुसार प्रत्येक प्रकार का व्यवहार सिखाया जा सकता है विधि निरीक्षण विधि, अवलोकन विधि ,परीक्षण विधि ,शाब्दिक रिपोर्ट विधि, अनुबंध विधि।

वॉटसन की पुस्तक व्यवहारवाद में कथन मुझे चाहे जो बालक दे दो मैं उसे वैसा ही बना दूंगा जैसा आप कहोगे 1925 में यह पुस्तक प्रकाशित हुई थी दूसरी पुस्तक थी इनका मनोविज्ञान व्यवहार का वस्तु पर विज्ञान।

मनोविज्ञान पूर्णतः प्राकृतिक व विज्ञान की वस्तुनिष्ठ प्रयोगात्मक शाखा है अतः निरीक्षण विधि वह चेतना के अध्ययन का विरोध करता है यह संप्रदाय उद्दीपक अनुक्रिया मनोविज्ञान हैं।

वॉटसन ने आत्म निष्ठ आंकड़ों के स्थान पर वस्तुनिष्ठ आंकड़ों पर बोल दिया वॉटसन ने बारंबारता में नवीनता के नियम को संबंध के नियम के रूप में मान्यता दी वह अनुबंध के नियम को स्वीकार किया उनके अनुसार अनुक्रिया व उचित उद्दीपक का चयन कुछ जन्मजात व अर्जित उद्दीपक अनुक्रिया संबंधों तथा अनुबंध के नियम पर निर्भर करता है।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---