आज का राशिफल 22 मार्च, हिन्दू नववर्ष का पहला कैसा रहेगा

आज का राशिफल: ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है। 22 मार्च को बुधवार है। बुधवार का दिन कुछ राशि वालों के लिए शुभ तो कुछ राशि वालों के लिए सामान्य रहेगा। मेष राशि में शुक्र और राहु, मंगल मिथुन राशि में, केतु तुला राशि में, शनि कुंभ राशि में, मीन राशि में सूर्य, बुध, गुरु और चंद्रमा का गोचर चल रहा है।

ज्योतिष के अनुसार 22 मार्च बुधवार का दिन महत्वपूर्ण है. कुछ राशि वालों किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी. कोई काम आपके लिए सिर दर्द बन सकता है अन्य राशि वालों के लिए बुधवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल

मेष राशि

मेष राशि : मेष राशि के जातको के लिए दिन व्यस्तता भरा रहने वाला है. आपको काम के सिलसिले में इधर-उधर जाना ना लगा रहेगा. घर परिवार में चल रही अनबन को आप घर से बाहर ना जाने दे, नहीं तो लोग इसका फायदा उठा सकते हैं. माता-पिता के आशीर्वाद से  आपको किसी नए काम की शुरुआत करना बेहतर रहेगा.

स्वास्थ्य बहुत अच्छा नहीं चल रहा है।  खर्च की अधिकता कर्ज की स्थिति ला सकती हैं। सरकारी तंत्र से नुकसान दिख रहा है। संतान में दूरी, प्रेम में दूरी। कुछ ऐसा इन्वेस्टमेंट या कहीं कुछ रुपया लगाएंगे, तो डूबने के संकेत हैं। पार्टनरशिप में अगर झगड़ा-झंझट आपने बढ़ाया तो टूटने का संकेत है। बहुत बचकर इस स्थिति को पार करिए। आने वाला समय आपका है। सूर्य को जल देते रहें, शुभ रहेगा।

वृषभ राशि

वृषभ राशि :

वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आपके किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी और बिजनेस में किसी को पार्टनर बनाने से पहले  उसकी जांच पड़ताल अवश्य करें. आपका कोई काम  आपका सिर दर्द बन सकता है, जिसे आपको बहुत ही समझदारी से निपटाना होगा.

स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आय के कई मार्ग प्रशस्त होंगे। प्रेम और संतान की स्थिति भी थोड़ी मध्यम है। आपकी कुंडली का हाईलाइट है कि आय की स्थिति आपकी सुधर जाएगी। तांबे की वस्तु का दान करें शुभ होगा।

मिथुन राशि

मिथुन राशि : मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन उलझनो भरा रहने वाला है. आपके बढे हुए खर्च आपके लिए समस्या लेकर आएंगे, लेकिन आपको उन पर लगाम अवश्य लगानी होगी. जीवनसाथी के स्वास्थ्य में चल रही  समस्या के कारण आप परेशान रहेंगे. यदि परिवार में छोटे बच्चे आपसे किसी वस्तु की फरमाइश करें, तो आपको उसे पूरा अवश्य करना होगा.

स्वास्थ्य पहले से बेहतर होगा। प्रेम और संतान मध्यम है। व्यापारिक दृष्टिकोण से जीवन में बहुत आगे बढ़ते हुए दिखाई देंगे। मां काली को प्रणाम करना और उन्हें सफेद वस्तु अर्पित करना आपके लिए शुभ होगा।

कर्क राशि

कर्क राशि : कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन उत्तम संपत्ति दिलाने वाला रहेगा.  आपको किसी जरूरी काम को लेकर भागदौड़ करनी होगी, तभी वह पूरा हो सकेगा. यदि आपने किसी पर आंख मूंदकर भरोसा किया, तो वह आज आपके भरोसे को तोड़ सकता है. संतान से किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है.

भाग्य साथ देगा। मान सम्मान पर उंगली उठ सकती है, इस बात का ध्यान रखें, कोई आरोप प्रत्यारोप लग सकता है। प्रेम और संतान में दूरी। व्यापार भी मध्यम दिख रहा है। शिव जी को प्रणाम करते रहे और काली वस्तु का दान करें।

सिहं राशि

सिंह राशि : सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा. आपकी वाणी के कारण आप किसी मुसीबत में आ सकते हैं, क्योंकि लोगों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है और कार्यक्षेत्र में ट्रांसफर मिलने से  आपको एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है. आपका कोई पुराना लेनदेन यदि लंबे समय से चल रहा था, तो उससे भी आज आपको छुटकारा मिलेगा.

चोट चपेट लग सकती है, किसी परेशानी में किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां बहुत प्रतिकूल है। बहुत बचकर पार करिए। प्रेम और संतान मध्यम। व्यापार ठीक-ठाक रहेगा। पीली  वस्तुएं पास रखें।

कन्या राशि

कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन लाभदायक रहने वाला है. आपको जीवनसाथी की ओर से कोई उपहार प्राप्त हो सकता है. नौकरी में कार्यरत लोगों को  तरक्की मिलने से वह प्रसन्न रहेंगे. आपकी यदि अपने किसी मित्र से बहस बाजी व वाद विवाद चल रहा था, तो उसे भुलाकर वह आपसे मिलने आ सकते हैं.

जीवन साथी के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। अपने भी स्वास्थ्य पर ध्यान दें। व्यापारिक दृष्टिकोण से कुछ नई शुरुआत ना करें। नौकरी चाकरी में रिस्क ना लें। प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे पर कोई बड़ा आरोप ना लगाएं। थोड़ा मध्यम समय आपके लिए दिखाई पड़ रहा है। शनिदेव को प्रणाम करें।

तुला राशि

तुला राशि: तुला राशि के जातकों के अंदर आज परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी, लेकिन इसके साथ-साथ आप औरों से ज्यादा अपनो से ज्यादा अपनो के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिससे आपको नुकसान हो सकता है. आपको अपनी पुरानी गलतियों से सबक लेना होगा और आपके किसी मित्र की सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध होगी.  आप किसी से धन उधार लेने से बचे.

शत्रु पर भारी पड़ेंगे हालांकि ऐसा लगेगा कि सारे शत्रु जग गए हैं, लेकिन आपका दबदबा कायम रहेगा। स्वास्थ्य आपका मध्यम होगा। प्रेम और संतान ठीक-ठाक रहेगी। व्यापार लगभग ठीक चलेगा और पीली वस्तुओं का दान करें।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन सम्पत्ति संबंधित मामले में अच्छा रहेगा. आपको  किसी विशेषज्ञ से सलाह मशवरे की आवश्यकता होगी और आप अपने धन को यदि किसी नए बिजनेस में लगाएंगे, तो उसमे भी  आपको अच्छा लाभ मिल सकता है और आप कोई बड़ा फैसला बहुत ही सुझ बुझ  दिखा कर लें.

मन कई तरीके से परेशान रहेगा,  इस समय  आपके भीतर आत्मविश्वास में कमी रहेगी। इस वजह से आपके हाथ से कई सुअवसर भी निकल जाएंगे। मानसिक स्वास्थ्य गड़बड़ रहेगा।  प्रेम और संतान मध्यम रहेगा। बाकी व्यापार ठीक चलता रहेगा। सूर्य भगवान को जल चढ़ाएं।

धनु राशि

धनु राशि : धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन अक्समात लाभ दिलाने वाला रहेगा. आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होगी और व्यापार में यदि आपका धन फंसा हुआ था, तो वह भी आज आपको वापस मिल सकता है. आपको कोई काम  अपने भाइयों से पूछताछ करके करना बेहतर रहेगा. संतान आज आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी.

घरेलू सुख बाधित रहेगा। घर में तू तू मैं मैं बना रहेगा। माता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें।  वाहन इत्यादि की खरीदारी अभी रोक दें।  स्वास्थ्य मध्यम और प्रेम और संतान ठीक-ठाक रहेगा।  व्यापार भी मध्यम रहेगा। लाल वस्तु पास रखें और काली वस्तुओं का दान करें।

मकर राशि

मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन भागदौड दौड़ भरा रहने वाला है. आप कार्य क्षेत्र में खुद को साबित करने की दौड़ में लगे रहेंगे और अपने घर के कामों से ज्यादा नौकरी से संबंधित कामों को प्राथमिकता देंगे. यदि आपसे कोई गलती हुई थी, तो  आपको उसका खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है, इसलिए  आपको सावधान रहना होगा.

नाक कान गला की परेशानी हो सकती है।  स्वास्थ्य मध्यम रहेगा।  प्रेम और संतान की स्थिति लगभग ठीक है।  व्यापार भी लगभग ठीक ठाक चलेगा।  काली माता को प्रणाम करते रहे।

कुंभ राशि

कुंभ राशि : कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. आपको अपने किसी परिजन की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है और आप अपनी शान शौकत के कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं. आपको किसी काम को लेकर यदि कोई समस्या आ रही थी, तो वह दूर होगी. आपको  किसी से अहंकार भरी बातें करने से बचना होगा.

मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। अगर निवेश किया तो घाटा संभव है,  इसलिए कहीं भी निवेश करने से बचें।  स्वास्थ्य मध्यम और प्रेम व संतान की स्थिति भी मध्यम है। व्यापार लगभग ठीक चलेगा। हरी वस्तु का दान करें।

मीन राशि

मीन राशि : मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है और आपको अपने आर्थिक स्थिति को लेकर यदि कोई चिंता बनी हुई थी, तो वह भी आज दूर होगी. आपको आज कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा और किसी धार्मिक आयोजन में भी आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे.

स्वास्थ्य के मामले में कई तरीके की उमंगे और तरंगे  चलती रहेंगी। भावुक मन से कोई भी निर्णय नहीं लीजिएगा। स्वास्थ्य पर ध्यान दें। प्रेम और संतान की स्थिति मध्यम रहेगी। व्यापार  लगभग ठीक चलेगा। शिव जी का जलाभिषेक करें।

Leave a Comment