Jodhpur : बिपराजाॅय तूफान का अनोखा असर देखने को मिला है दुकानदारों का कहना है की बिपराजाॅय तूफान की वजह से जोधपुर शहर में लोगों ने 70 लाख के मिर्चिबड़े खा लिए है . दुकानदारों का कहना है की लगातार दो दिन से आलू, प्याज और हरि मिर्ची रोजाना से ज्यादा मंगवाई जो सब खत्म हो गई |
बिपराजाॅय तूफान के असर से बदले शहर के मौसम में मिर्चिबड़े की दुकानों पर शोकीनों की भारी संख्या में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है . आकड़ों के मुताबिक बीते दो दिनों में शहरवासियों ने 3.5 लाख से ज्यादा मिर्चिबड़े खाए है . 20 रुपये प्रति मिर्चिबड़े के हिसाब से देखा जाये तो कुल 70 लाख रुपये के मिर्चिबड़े बिक चुके है .लेकिन आम दिनों में 65-70 हजार मिर्चिबडो की बिक्री होती थी |शहर में प्रसिद्ध कई दुकानदारों ने बताया की तूफान तो आया नहीं लेकिन मोसम सुहावना हो गाया है .इससे सुबह से ही नमकीन, समोसे, मिर्चिबड़े, कचोरी आदि कई प्रकार के नास्ते लेने वालों की कतार लगी रहती है .

दुकानदारों का कहना है की हमने रोजाना से ज्यादा आलू,प्याज,वेसन आदि मगवाये थे लेकिन वो भी जल्दी ही ख़तम हो गए थे . दुकानदारों का कहना है की एसी बिक्री हमने कभी नहीं देखी थी और नहीं देख पायेगे इससे लगता है की बिपराजाॅय तूफान ने दुकानदारो को मालामाल कर दिया है .