---Advertisement---

श्रीलंका ने तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 140 रनों से हराया

---Advertisement---

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे हैं तीसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 140 रन से हरा दिया टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करती हुई निर्धारित 50 ओवर में श्रीलंका ने 8 विकेट के नुकसान पर 290 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 150 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।

श्रीलंका की ओर से ओपनर बल्लेबाज निशंका ने सबसे ज्यादा 66 रनों की पारी खेली इसके अलावा दो अन्य बल्लेबाजों ने भी 54 से अधिक रनों की पारी खेली जिसमें एक कुशल मेंडिस और दूसरे बल्लेबाज जनीथ लयागे ने भी 53 रनों की पारी खेलीं टीम को 290 रन तक पहुचाया।

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की ओर से मट हेनरी ने सर्वाधिक चार विकेट लिए जबकि कप्तान सेंटनर ने दो विकेट निकाले।

न्यूजीलैंड की खराब रही शुरुआत

291 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत काफी खराब रही और 48 रनों पर टीम के छह विकेट गिर गए थे उसके बाद चेपमैन ने शानदार 81 रनों की पारी खेली और टीम का स्कोर 150 रन पर पहुंचा लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

श्रीलंका की ओर से तीन गेंदबाजों ने तीन तीन विकेट निकाले जिसमें फर्नांडो, मलिंगा, तिक्षणा को 3-3 सफलता प्राप्त हुई थी।

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मुकाबले की सीरीज में न्यूजीलैंड ने दो एक से सीरीज जीत ली है।

इस मुकाबले में श्रीलंका के तेज गेंदबाज फर्नांडो को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया वहीं इस तीन मातु की सीरीज में मैट हेनरी को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया है।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---