---Advertisement---

बेटे ने की सौतेली मां की हत्या शव दफनाया 2 साल बाद हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा

---Advertisement---

बेटे ने की सौतेली मां की हत्या उदयपुर के ऋषभदेव थाना पुलिस ने उगमना कोटडा मैं 2 साल पहले सौतेली मां की हत्या कर दफनाने के सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है सौतेले बेटे ने अंधविश्वास के चलते तांत्रिक के साथ मिलकर मां की हत्या करके शव दफनाया था पुलिस जांच में सामने आया कि बच्चे बीमार रहते थे तो सौतेली मां पर संदेह जाता कर हत्या की गई।

पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया वहीं चार को ना मदद किया है जिला एसपी योगेश गोयल ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 2022 में उगमना कोटड़ा निवासी सुखलाल ने पत्नी संगीता के अपहरण का मामला दर्ज कराया था संगीता उनकी दूसरी पत्नी थी।

पुलिस जांच में पता चला कि सुखलाल की पहली पत्नी का लड़का कन्हैयालाल मीणा जो गांव की ही लड़की से शादी करने से गांव में नहीं आता है वही किसी तांत्रिक के संपर्क में है जो संगीता को उठा ले जा सकता है।

यह भी पढें – राजस्थान अब शहरों में घूमते नहीं मिलेंगे गोवंश मध्य प्रदेश और उड़ीसा की तर्ज पर सरकार उठाएगी कदम

कन्हैयालाल से पूछताछ में खुली पोल

पुलिस ने कन्हैया लाल को डिटेल कर पूछताछ की तो तांत्रिक महिला रोडकी देवी और सहयोगी जीवा के संपर्क में होने की जानकारी मिली कन्हैया लाल रोडकी देवी एवं जीवा से पूछताछ की।

नदी किनारे दफनाया था शव

आरोपियों ने साथियों के साथ मिलकर संगीता देवी का अपहरण कर ले जाने नदी किनारे दफन करना बताया है पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया आरोपी अनिल मीणा विजय फुलवा रेखा फरार है।

पुलिस ने कंकाल बरामद किया

पड़ताल के आधार पर सेमारी थाना क्षेत्र के खेरवा में दफन सब को निकालने के लिए पुलिस तहसीलदार सेमारी एफएसएल टीम की भी पहुंची और वहां से कंकाल को बरामद किया कंकाल का मेडिकल बोर्ड में पोस्टमार्टम करवाया इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सोपा।

सौतेली मां की हत्या के आरोप में पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

इस तरह की वारदात

जांच में सामने आया कि सुखलाल ने पहली पत्नी की मौत के बाद संगीता से नाता विवाह किया था सुखलाल की पहली पत्नी के तीन लड़के और दो लड़कियां एवं संगीता देवी से तीन लड़कियां हैं कन्हैयालाल का लड़का बीमार रहता था जिस पर उसने ढाई साल पहले तांत्रिक रोडकी देवी से संपर्क किया।

तांत्रिक ने सौतेली मां को ही बच्चों के बीमार होने का कारण बताया इस पर कन्हैयालाल और रोडकी देवी ने अन्य साथियों के सहयोग से विजय की गाड़ी ले जाकर संगीता को घर से उठाया और मार दिया चिन्हित किए गड्ढे में दफना दिया।

घटना से पहले सभी ने मोबाइल बंद कर दिए थे दूसरे दिन कन्हैयालाल और उनका भाई अनिल दोनों पिता के साथ रिपोर्ट देने थाने पहुंचे पिता को शक नहीं हो इसलिए दोनों संपर्क में थे।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---