---Advertisement---

राजस्थान में स्कूल की छुट्टियां 13 जनवरी तक रहेगी? क्या कल स्कूल में छुट्टी हैं?

---Advertisement---

राजस्थान में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए सरकारी और निजी स्कूलों की छुट्टियां 13 जनवरी तक बढ़ा दी गई है प्रदेश भर में इस समय सर्दी का प्रकोप जारी है शीत लहर के साथ कहीं-कहीं बारिश की वजह से प्रदेश की सरकार ने राजस्थान के स्कूलों की छुट्टियों को 13 जनवरी तक बढ़ाने का फैसला लिया है।

कल स्कूल में रहेगी छुट्टी

राजस्थान में कल 13 जनवरी को कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सरकारी और निजी विद्यालयों के बच्चों को अवकाश रहेगा अत्यधिक ठंड होने की वजह से प्रदेश में जैसलमेर, जोधपुर, पाली, जयपुर,धौलपुर, सीकर अन्य कई जिलों में यह फैसला लिया गया है कि 13 जनवरी को कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा।

जयपुर स्कूल छुट्टी आदेश

श्रीमान जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जयपुर के निर्देशानुसार मौसम विभाग द्वारा जारी पुर्वानुमान के आधार पर जिले में शीत लहर/ठंड के प्रभाव से बचाव एवं विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के मद्देनजर जिले में संचालित कक्षा 01 से 08 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का दिनांक 13.01.2025 का अवकाश घोषित किया जाता है। यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए लागू रहेगा तथा समस्त स्टाफ के शिक्षक/कर्मचारी विद्यालय में यथावत उपस्थिति देना सुनिश्चित करेंगें।

ध्यान रहे कि आदेशो की अवहेलना होने कि स्थिति में संबंधित संस्थाप्रधान/कार्मिक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल लायी जावेगी। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करे।

जोधपुर स्कूल छुट्टी आदेश

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के आधार पर जिले में दिनांक 13.01.2025 से 14.01.2025 शीत लहर एवं ठंड के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुये जिले में समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विधालयों में अध्ययनरत विधार्थियों के स्वास्थय के मध्यनजर शीत लहर एवं ठंड के प्रभाव से विधार्थियों का बचाव आवश्यक है।

अतः मैं, गौरव अग्रवाल जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जोधपुर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अध्याय 4 की धारा 30 एवं 34 में प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुये जिले में संचालित समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विधालयों में दिनांक 13.01. 2025 से 14.01.2025 तक विधार्थियों की उपस्थिति प्रातः 10 बजे से सुनिश्चित करता हूं।

संदर्भित दिनांकों को 10 बजे से पूर्व विद्यार्थियों की उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी। यह आदेश केवल विधार्थियों के लिए ही लागू रहेगा, शेष स्टाफ पूर्ववत निर्धारित समयानुसार कार्य करता रहेगा। जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विधालयों के संस्था प्रधानों / प्रधानाध्यापकों / संचालकों को निर्देशित किया जाता है कि वे इस आदेश की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करेगें। यदि कोई भी संस्था प्रधान निर्धारित समय से पूर्व कक्षा संचालन करता पाया जाता है तो उसके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

सीकर स्कूल छुट्टी आदेश

जिले में शीतलहर एवं बढ़ती हुई ठण्ड के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुये दिनांक 13.01.2025 को जिले में संचालित कक्षा 1 से 8 तक के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का अवकाश घोषित किया जाना अत्यावश्यक है।

अतः मैं मुकुल शर्मा, जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, सीकर आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2005 के अध्याय 4 की धारा 30 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये सीकर जिले में संचालित कक्षा 1 से 8 तक के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का दिनांक 13.01.2025 का अवकाश घोषित करता हूं।

यह अवकाश केवल विद्यार्थियों हेतु लागू रहेगा। शेष स्टाफ यथावत कार्य करता रहेगा। जिले के समस्त संस्था प्रधानों को निर्देशित किया जाता है कि वे इन आदेशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें। यदि कोई संस्था प्रधान उक्त अवधि में कक्षा संचालन करता पाया गया है तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

पाली स्कूल छुट्टी आदेश

श्रीमान जिला कलक्टर महोदय पाली से प्राप्त निर्देश की अनुपालना में पाली जिले में अत्यधिक शीतलहर की स्थिति को देखते हुए जिले में संचालित समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 01 से 08 तक बालक-बालिकाओं के लिए दिनांक 13.01.2025 से 14.01.2025 तक अवकाश घोषित किया जाता है।

राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में कार्यरत समस्त कार्मिक निर्धारित समयानुसार विद्यालय में उपस्थित रहेगें।

जैसलमेर स्कूल छुट्टियां आदेश

जिले में शीतलहर के प्रभाव एंव सर्दी के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए जिले के समस्त सरकारी विद्यालयों/गैर सरकारी विद्यालयों/प्ले स्कूलों में कक्षा नर्सरी से कक्षा 08 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों को शीतलहर से बचाव एवं उनके स्वास्थ्य के मद्देनजर विद्यालयों में अवकाश घोषित किया जाना अति आवश्यक है।

अतः जैसलमेर जिले के समस्त सरकारी विद्यालयों/गैर सरकारी विद्यालयों/प्ले स्कूलों में कक्षा नर्सरी से कक्षा 08 तक के विद्यार्थियों के लिए दिनांक 13.01.2025 का अवकाश घोषित किया जाता है। विद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्मिक अपने निर्धारित पूर्ववत विभागीय समयानुसार विद्यालय में अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करेगें।

इन निर्देशों की अवहेलना करने वाले राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

धौलपुर स्कूल छुट्टियां आदेश

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के आधार पर जिले में शीतलहर एवं बढ़ती हुई ठण्ड को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 13.01.2025 से 14.01.2025 तक जिले में संचालित कक्षा 01 से 08 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियो को शीतलहर एवं ठण्ड के प्रभाव से बचाव एवं विद्यार्थियों के स्वास्थय के मध्येनजर विद्यालय संचालन समय में परिवर्तन किया जाना अतिआवश्यक है।

अतः में श्रीनिधि बी.टी. जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन आपदा प्राधिकरण धौलपुर, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अध्याय 04 की धारा 30 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए धौलपुर जिले में संचालित कक्षा 01 से 08 तक के समस्त सरकारी एवं गैरसरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का दिनांक 13.01.2025 से 14.01.2025 तक विद्यालय संचालन का समय प्रातः 10 बजे से दोहपर 03 बजे तक किया जाना घोषित करता हूँ।

यह समय केवल छात्र-छात्राओ के लिए लागू रहेगा विद्यालय स्टाफ यथावत पूर्ण समय में कार्य करता रहेगा। जिले के समस्त संस्था प्रधानों को निर्देशित किया जाता है कि वे इस आदेश की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें। यदि कोई भी संस्था प्रधान उक्त समयावधि के अतिरिक्त विद्यालय/ कक्षा संचालन करता पाया जाता है तो उसके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 में विहित प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---