SBI ने शुरु की खास सुविधा, अब ग्राहक बिना पासबुक के कर पाएंगे ये काम

SBI New Scheme: एसबीआई देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक है। अगर आप एसबीआई के ग्राहक हैं तो ये आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल एसबीआई ने एक नई स्कीम को पेश किया है। इसके माध्यम से ग्राहक सोशल सिक्योरिटी स्कीम में केवल आधार कार्ड से अपना रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। इसका अर्थ है कि खाताधारकों को पासबुक लेकर बैंक नहीं जाना होगा।

इस स्कीम के लॉन्चिग पर एसबीआई के अध्यक्ष दिनेश खारा ने ग्राहक सर्विस प्वाइंट का अनावरण किया जहां पर ग्राहकों को इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही लॉन्चिंग के मौके पर दिनेश खारा ने कहा कि हमारा लक्ष्य समाज के सभी वर्गों के लोगों को मजबूत करना और उनको फाइनेंशियली रूप से सक्षम करना है।

नहीं पड़ेगी पासबुक की जरुरत

इस स्कीम की लॉन्चिंग होने से ग्राहकों को अब सोशल सिक्योरिटी स्कीम जैसे पीएम ज्योति बीमा स्कीम, पीएम सुरक्षा बीमा स्कीम और अटल पेंशन स्कीम जैसे स्कीम्स में नामांकन करने के लिए केवल आधार कार्ड की जरुरत होगी। यानि कि अब उनके द्वारा बैंक के द्वारा पेश किए कस्टमर सर्विस प्वाइंट पर पासबुक ले जाने की जरुरत नहीं होगी। एसबीआई की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि इससे नॉमिनेशन प्रोसेस को तेज करने में सहायता मिलेगी।

देश का फाइनेंशिय बैंक एसबीआई

जानकारी के लिए बता दें SBI प्रॉपर्टी, सर्विस, ब्रांचेज, ग्राहक और स्टाफ के मामले में देश का सबसे बड़ा फाइनेंशियल बैंक है। जून, 2023 तक बैंक का जमा बेस 45.31 लाख करोड़ का था। दूसरी तरफ होम लोन में SBI का मार्के शेयर 33.4 फीसदी जबकि होम लोन में 19.5 फीसदी है।

Source by []

Leave a Comment