Rinku Singh: 1 साल में कितना कमाते हैं रिंकू सिंह जानिए पूरी कहानी

Rinku Singh: दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में जो सालाना कितनी इनकम करते हैं और क्या है इनका पीछे का बैकग्राउंड सारी जानकारी आपको आज के इस आर्टिकल में आपको हम देंगे तो आप इसको पूरा जरूर पढ़ें जिससे आपको पता चल पाएगी रिंकू सिंह 1 साल में कितने रुपए कमाता है।

रिंकू सिंह भारत के लिए खेले बिना भी हैं करोड़पति, KKR को सस्‍ते में मिल गई थी बड़ी डील, LSG को सबसे ज्‍यादा मलाल
रिंकू सिंह गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में 5 छक्‍के लगाकर रातों-रात नेशनल हीरो बन गए हैं. हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है. रिंकू की उम्र 25 साल है. अभी वो टीम इंडिया में डेब्‍यू नहीं कर पाए हैं. आइये हम आपको उनकी कुल आय के बारे में बताते हैं. केकेआर की टीम ने इस बड़े खिलाड़ी को बेहद सस्‍ते में अपनी टीम के साथ जोड़ा हुआ है. यश दयान और रिंकू दोनों उत्‍तर प्रदेश से खेलते हैं और एक दूसरे को लंबे वक्‍त से जानते हैं. ओवर में 5 छक्‍के लगाकर रिंकू रातों-रात स्‍टार बन गए हैं.

रिंकू सिंह से सम्बन्धित और जानकारी के लिए यह भी पढ़े: Rinku Singh ने आखिरी ओवर की 5 बॉल में 5 छक्के जड़कर मैच जिताया, UP के इस खिलाड़ी की पूरी कहानी

Rinku Singh ने आखरी और मैं पलटा मैच

आखिरी ओवर में 29 रन जैसा असंभव लक्ष्‍य बनाने के बाद इस वक्‍त दुनिया भर में हर कोई रिंकू सिंह की बात ही कर रहा है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स के बैटर रिंकू ने आखिरी ओवर में पांच छक्‍के लगाकर मैच का रुख पलट दिया था. रिंकू सिंह रातों-रात नेशनल हीरो बन गए हैं. हर कोई भारत के इस क्रिकेटर के बारे में जानना चाहता है.

रिंकू यूपी के लिए खेलते हैं. एक विस्‍फोटक बैटर होने के चलते रिंकू सिंह को साल 2013 में उत्‍तर प्रदेश की अंडर-16 टीम में जगह दी गई थी. बाद में वो अपने स्‍टेट की अंडर-19 टीम का भी हिस्‍सा बने. विजय हजारे ट्रॉफी 2018 में वो त्रिपुर के खिलाफ 44 गेंदों पर 91 रन ठोककर चर्चा में आए.

साल 2017 में पहली बार पंजाब किंग्‍स ने उन्‍हें खरीदा. 10 लाख के बेस प्राइज पर वो पंजाब टीम का हिस्‍सा बने. हालांकि इस सीजन उन्‍हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला. 2018 आईपीएल ऑक्‍शन से पहले उन्‍हें रिलीज कर दिया गया. उनकी असली काबिलियत से हर कोई अनजान था. (IPL)

विजय हजारे में त्रिपुरा के खिलाफ पावर हिटिंग के दम पर रिंकू को 20 लाख के बेस प्राइज के बावजूद चार गुना बोली के बाद 80 लाख में कोलकाता की टीम ने ही खरीदा. आईपीएल 2022 में मेगा-ऑक्‍शन से पहले रिंकू को केकेआर ने 55 लाख रुपये में खरीदा. (IPL)

रिंकू सिंह की नेट वर्थ के संबंध में सही-सही जानकारी तो कहीं भी उपलब्‍ध नहीं हैं. अगर केवल केवल आईपीएल फीस के हिसाब से ही रिंकू सिंह की संपत्ति को नापा जाए तो यह 4.4 करोड़ रुपये होती है. (IPL)

केवल आईपीएल से मिली सैलरी की राशि है. हालांकि इसपर अगर 30 प्रतिशत टैक्‍स भी काटा जाए तो यह करीब 3.08 करोड़ रुपये होती है. इसक अलावा किसी ब्रांड प्रमोशन व अन्‍य कमाई के बारे में जानकारी उपलब्‍ध नहीं है. इसमें रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे व सैय्यद मुश्‍ताक अली खेलने से कमाई को नहीं जोड़ा गया है. (IPL)

रिंकू सिंह को लेकर सबसे ज्‍यादा मलाला लखनऊ सुपर जायंट्स को रहेगा. गौतम गंभीर की टीम आईपीएल 2022 के ऑक्‍शन के दौरान रिंकू को खरीदना चाहती थी. 20 लाख के बेस प्राइज वाले रिंकू पर लखनऊ ने 50 लाख तक बोली भी लगाई. अंत में 55 लाख में केकेआर ने बाजी मारी. (Rinku Singh/Instagram)

अगर आपको यह खबर अच्छी लगी हो तो आप इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े यहां से जुड़े 
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े यहां से जुड़े 
रिंकू सिंह

Leave a Comment