REET 2025: में उन अभ्यार्थियों को एक और मौका दिया गया है जिन्होंने रीट पात्रता परीक्षा का आवेदन करने के लिए अपनी फीस जमा करवा दी है लेकिन अब तक उन्होंने पूरा आवेदन या पूरा फॉर्म नहीं भरा है उन अभ्यार्थियों को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा एक और अवसर दिया जा रहा है।
रीट अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है जिन्होंने अब तक रीट पात्रता परीक्षा का पूरा फॉर्म नहीं भरा है वह अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र जल्दी से भर लें इसके बाद किसी भी प्रकार का कोई भी अवसर नहीं दिया जाएगा।
रीट 2025 फार्म संशोधन तिथि
रीट 2025 में कुछ ऐसे अभ्यर्थी है जिन्होंने अपने आवेदन पत्र में कुछ गलतियां कर दी है भरते समय वह अभ्यर्थी 17 जनवरी से 19 जनवरी तक ₹200 अतिरिक्त सुलग देने के बाद है अपने आवेदन पत्र में संशोधन कर सकेंगे यह अंतिम अवसर होगा जिन अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन पत्र में त्रुटियां की है वह जल्दी से 17 जनवरी से 19 जनवरी तक संशोधन जरूर कर लें।
REET 2025 Important Information
REET 2025 Important Information Today रीट परीक्षा 2024 हेतु जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन की अंतिम दिनांक 15.01.2025 तक चालान जनरेट कर परीक्षा शुल्क जमा करा दिया है एवं आवेदन पत्र नहीं भरा अथवा आवेदन पत्र सबमिट कर प्रिन्ट नहीं लिया है।
तो ऐसे अभ्यर्थियों को दिनांक 17.01. 2025 से दिनांक 19.01.2025 रात्रि 12.00 बजे तक आवेदन पत्र भरने अथवा सबमिट कर प्रिन्ट लेने का अंतिम अवसर प्रदान किया जाता है साथ ही ऐसे अभ्यर्थी जिन्होनें परीक्षा केन्द्र प्राथमिकता में उन 9 जिलों को अंकित कर दिया है जिन्हें राज्य सरकार ने निरस्त कर दिया है वे केवल अपने परीक्षा केन्द्र की प्राथमिकता में निशुल्क संशोधन दिनांक 17. 01.2025 से दिनांक 19.01.2025 तक कर सकते है।
ऐसे अभ्यर्थियों को जिन्होनें आवेदन पत्र भरने में त्रुटि की है अथवा त्रुटि रह है उन्हें भी संशोधन का अंतिम अवसर दिनांक 17.01.2025 से दिनांक 19.01.2025 रात्रि 12.00 बजे तक संशोधन शुल्क रूपये 200/- का चालान बनाकर जमा कराना होगा। चालान वेरिफाई होने के संशोधन शुल्क का चालान नम्बर, आवेदन पत्र/ रजिस्ट्रेशन कमांक, माता का नाम जन्म दिनांक आदि भरने पर एवं ओटीपी वेरिफाई करने पर आपका आवेदन पत्र खुल जायेगा।
आप अपने नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म दिनांक, मोबाईल नम्बर, परीक्षा का लेवल एवं परीक्षा केन्द्र का प्राथमिकता कम cationSpace में कोई संशोधन नहीं कर पायेगें। इसके अतिरिक्त आप अन्य प्रविष्टियों में संशोधन कर सकते है। 17.01.2025 से दिनाक 19.01.2025 रात्रि 12.00 बजे तक ही संशोधन कर सकते हैं।