REET 2025: रीट भर्ती में इस बार अभ्यर्थियों का क्रेज कम दिखाई दिया पिछली रीट पात्रता परीक्षा के मुकाबले इस बार अभ्यर्थियों ने काम आवेदन किया इस बार 1427248 अभ्यर्थियों ने पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन किया है इसकी परीक्षा 27 फरवरी को आयोजित की जाएगी।
रीट परीक्षा कब होगी
रीट पात्रता परीक्षा 2025 का आयोजन 27 फरवरी को दो पारियों में आयोजित की जाएगी प्रथम पारी में लेवल प्रथम का प्रश्न पत्र होगा वहीं द्वितीय पारी में लेवल द्वितीय का प्रश्न पत्र होगा परीक्षा 27 फरवरी को 1 दिन में ही आयोजित की जाएगी।
रीट परीक्षा लेवल प्रथम आवेदन की स्थिति
रीट परीक्षा 2025 के लिए लेवल प्रथम में कुल आवेदन की स्थिति की बात करें तो इस बार इस पात्रता परीक्षा में रीट लेवल प्रथम के अभ्यर्थियों ने तीन लाख 46 हजार 9 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है जो इस बार की पात्रता परीक्षा में बैठने जा रहे हैं।
रीट परीक्षा लेवल द्वितीय आवेदन की स्थिति
रीट परीक्षा 2025 लेवल द्वितीय के लिए कुल आवेदन की स्थिति की बात करें तो इस बार रीट पात्रता परीक्षा 2025 लेवल द्वितीय के अभ्यर्थियों ने 966738 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है और वह इस सप्ताह का परीक्षा में इस बार बैठेंगे।
रीट दोनों लेवल आवेदन की स्थिति
रीट पात्रता परीक्षा 2025 में दोनों लेवल की आवेदन की स्थिति की बात करें तो प्रथम और लेवल द्वितीय में बैठने वाले अभ्यर्थियों की संख्या इस बार 114501 बताई जा रही है यह अभ्यर्थी बेड और बीएसटीसी दोनों योग्यता अपने पास रखते हैं या फिर बीएसटीसी के साथ ग्रेजुएशन उनके पास है वह अभ्यर्थी है जो इस बार दोनों लेवल की परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
यह भी पढें – वीरनार, वरलक्ष्मी और संकर-4 किस फसल की विकसित नस्लें हैं?