Rajsamand News : खमनोर थाना पुलिस ने साढ़े तीन हजार लीटर महुए का वॉश नष्ट किया और 26 लीटर देशी हथकढ़ शराब जब्त की। थानाधिकारी भवानीशंकर सुथार ने बताया कि सेमा, सेमा का गुड़ा, कोशीवाड़ा, बड़ा भाणुजा, काड़ों का गुड़ा, गांवगुड़ा, झालों की मदार, उसरवास, परावल, कुंठवा, रावों की गुड़ली, शिशोदा आदि संदेहास्पद जगहों पर दबिश देकर अवैध रूप से शराब बनाने के लिए एकत्र महुए की वॉश नष्ट की। साथ ही तैयार की गई हथकढ़ शराब जब्त की गई। 3500 लीटर महुआ वॉश नष्ट, 26 लीटर शराब जब्त
बताया कि बामनिया वेर गांव से मादरेचों का गुड़ा में पाला मगरा के पास नाले में अवैध शराब बनाने की भट्टी चल रही थी। शराब बनाने वाला पुलिस को देखकर भाग गया। मिट्टी के बर्तनों में महुए का वॉश उबल रहा था। पास ही 26 लीटर अवैध शराब भी मिली। कई ड्रमों में वॉश भरी थी। नाले व झाडिय़ों में मिला कुल साढ़े तीन हजार लीटर वॉश नष्ट किया। अवैध शराब बनाने के संसाधन भी नष्ट किए गए। थानाधिकारी ने बताया कि मौके से भागे आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश की जा रही है।
देशी शराब के 96 पव्वे जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
देवगढ़ थाना पुलिस ने नेशनल हाइवे पर चेङ्क्षकग के दौरान शक्करगढ़ बस स्टैण्ड पर एक व्यक्ति के कब्जे से देशी शराब के 96 पव्वे जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी कमलेन्द्र ङ्क्षसह ने बताया कि हाइवे पर कालूराम पुत्र मांगीलाल खटीक निवासी शक्करगढ़ से बरामद प्लास्टिक के कट्टे में भरी दो कार्टन देशी शराब मिली। 48-48 प्लास्टिक के पव्वे उसमें भरे हुए थे। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर शराब जब्त कर ली और आरोपी को गिरफ्तार किया। राजनगर थाना पुलिस ने सुनील (46) पुत्र उमेशदास वैष्णव निवासी किशोरनगर के कब्जे से 49 पव्वे देशी घूमर शराब जब्त की। उसे अदालत में पेश करने पर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। इसी तरह मुकेश (23) पुत्र डालचन्द खटीक निवासी दौलत कॉलोनी, केलवा के कब्जे से 56 पव्वे देशी घूमर शराब बरामद की।