राजस्थान के जोधपुर शहर में मौसम पलटा, कई जगह बूंदाबांदी गांवों में भी बारिश का दौर, अगले एक सप्ताह रहेगा बादल-बारिश का मौसम जिससे किसानों को लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे थे उनको कुछ राहत मिलेगी वहीं इस बारिश से ग्वार और मूंग की फसल में काफी फायदा होने वाला है वही बाजरे की फसल पकने पर है और इस बारिश से बाजरे की फसल में नुकसान होने की संभावना हैं।
जोधपुर शहर में गुरुवार सुबह से ही मौसम पलटा हुआ नजर आया। आसमान बादलों की ओट में रहा और सुबह से ही सूर्य नहीं निकला। शहर के कई हिस्सों में सुबह करीब 9:00 बजे बूंदाबांदी भी हुई। वही लूणी क्षेत्र के धुंधडा और आस – पास के गांवों में भी बारिश हुई।
मौसम विभाग की माने तो अगले एक सप्ताह तक शहर व आसपास के क्षेत्र में बादल और हल्की बरसात के आसार रहेंगे। शहर के नागौरी गेट, बाहर चौक, उम्मेद चौक, घंटाघर सहित परकोटा शहर के कई हिस्सों में गुरुवार सुबह बूंदाबांदी हुई।
सुबह से ही मौसम में नमी बनी हुई थी। बदलों ने आसमान को घेरा हुआ है। करीब 15 मिनट कर बूंदाबांदी का दौर चला, हालांकि शहर का बड़ा हिस्सा सूखा ही रहा। पिछले कई दिनों से जोधपुर ह्यूमिडिटी भरी गर्मी से परेशान है। पूरा अगस्त का महीना और अब तक सितंबर भी सूखा ही गुजरा है।
वहीं गुरुवार सुबह लूणी क्षेत्र के धुंधड़ा और अन्य गांवों में भी करीब आधे घंटे तक हल्की से तेज बारिश हुई।
अगले 7 दिन यह रहेंगे मौसम के हाल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जोधपुर शहर में अगले 7 दिन तक बादल और हल्की बरसात का मौसम रहेगा। शहर के अधिकांश हिस्सों में 16 और 17 तारीख को हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा पूरे सप्ताह आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है।
गर्मी से नहीं मिलेगी राहत
पिछले करीब 20 दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान जोधपुर वासियों को आने वाले कुछ दिनों में और राहत मिलने के आसार नहीं है। तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। आसमान में बादलों के पूर्वानुमान के कारण ह्यूमिडिटी भी 80% के आसपास रहेगी जिससे आमजन को उमस भरी गर्मी परेशान कर सकती है।