Rajasthan Election 2023 Importance Of Voting : मताधिकार के महत्व और लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी की ललक देखनी हो तो पाली और बीकानेर संभाग इसकी सबसे बड़ी मिसाल है।मताधिकार के महत्व और लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी की ललक देखनी हो तो पाली और बीकानेर संभाग इसकी सबसे बड़ी मिसाल है। करीब ढाई हजार किलोमीटर दूर गुवाहाटी हो अथवा दो हजार किलोमीटर दूर बैंगलूरू, हजारों की तादाद में प्रवासी राजस्थानी प्रदेश के विधानसभा-लोकसभा से लेकर नगरीय निकाय के चुनाव तक में मतदान करने उत्साह से आते हैं। प्रदेश के लाखों मतदाता देश के महानगरों में रहकर व्यवसाय और नौकरी कर रहे हैं, लेकिन मतदान के लिए अपने वतन जरूर आते हैं। पाली संभाग के करीब पांच लाख और बीकानेर संभाग के एक लाख से ज्यादा वोटर बाहर हैं। इनमें से करीब पचास फीसदी से ज्यादा मतदान करने आएंगे।
प्रत्याशी को सहयोग भी देते हैं और वोट भी
प्रवासी वोटर चुनाव में खूब रूचि दिखाते हैं। बीकानेर के नोखा विधानसभा क्षेत्र में हमेशा से परिपाटी रही है कि यहां से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी प्रवासियों को निमंत्रण देने अलग-अलग राज्यों में जाते हैं। अच्छे प्रत्याशी को यह प्रवासी हर तरह से मदद भी करते हैं।
इन राज्यों में बड़ी तादाद में हैं हमारे मतदाता
आन्ध्रप्रदेश, तमिलनाडू, कर्नाटक, आसाम, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, नागालैण्ड, महाराष्ट्र और गुजरात में अकेले नोखा विधानसभा क्षेत्र के 20 से 25 हजार वोटर रहते हैं। बीकानेर पूर्व और पश्चिम में आने वाले उपनगरीय गंगाशहर, भीनासर और उदयरामसर के पन्द्रह से बीस हजार वोटर भूवनेश्वर, त्रिपुरा, आसाम, बंगाल और उड़ीसा में रहते हैं। यहां जूट, पटसन, सुपारी आदि के कारोबार के लिए निवास करते हैं।
Also Read – Pali News : पुलिस एनकाउंटर तस्कर व पुलिस में अंधाधुंध फायरिंग, युवक की मौत