Rajasthan election 2023 : राजस्थान में पांच सूचियों में 156 उम्मीदवार उतार चुकी कांग्रेस अब बचे हुए प्रत्याशियों पर मंथन कर रही है। जयपुर से लेकर दिल्ली तक बैठक चल रही है.. लेकिन नेताओं के बीच आम सहमति नहीं बन पाने के कारण 44 सीट पर सिंगल पैनल तैयार नहीं हो पा रहा।
लिहाजा, कांग्रेस ने अब अपनी रणनीति में बदलाव किया है। माना जा रहा है कि बगावत के डर के चलते कांग्रेस अब अगली सूची को होल्ड पर रखने की योजना पर विचार कर रही है। नामांकन के आखिरी दिन यानी 6 नवंबर से पहले वो अंतिम सूची जारी करेगी। सूत्रों की मानें तो ये सूची पांच नवंबर को देर रात तक जारी हो सकती है।
कांग्रेस यह सोच रही है कि कौन सी जगह से किस प्रत्याशी को सही मान करके यहां से इनका टिकट दिया जाए इस चीज को लेकर के कांग्रेस के नेताओं में आपस में अनबन से चल रही है l