Rajasthan Election 2023 : चुनाव से पहले राजस्थान के इस संवेदनशील जिले में पहुंची अर्धसैनिक बलों की 4 कंपनी

राजस्थान के दौसा जिले की सभी पांचों विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान कराने के लिए प्रशासन के साथ पुलिस ने भी कमर कस ली है। पुलिस ने वारंटी, स्थाई वारंटी एवं अन्य अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रखा है। वहीं भय पैदा करने वाले लोगों को पाबंद किया जा रहा है।

 राजस्थान के दौसा जिले की सभी पांचों विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान कराने के लिए प्रशासन के साथ पुलिस ने भी कमर कस ली है। पुलिस ने वारंटी, स्थाई वारंटी एवं अन्य अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रखा है। वहीं भय पैदा करने वाले लोगों को पाबंद किया जा रहा है।

दौसा जिले में चुनाव के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इसके लिए अद्र्धसैनिक बलों की 4 कंपनी दौसा पहुंच भी गई है। एक-एक कंपनी को दौसा, लालसोट, मेहंदीपुर बालाजी व महुवा में तैनात की गई है। जिला मुख्यालय पर महिला कंपनी ने मोर्चा संभाला है। हालांकि जिले से करीब 69 कंपनी की मांग की गई है।

गौरतलब है कि चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था के मद्देनजर दौसा जिला संवेदनशील है, ऐसे में निर्वाचन आयोग से लेकर स्थानीय पुलिस-प्रशासन सुरक्षा बंदोबस्त में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है। अभी तक पुलिस करीब 10 हजार ऐसे लोगों को पाबंद कर चुकी है जो भय पैदा कर सकते हैं।

इसके अलवा 7 हजार लोग ऐसे हैं, जिन्हें पुलिस ने विभिन्न धाराओं में पाबंद किया है। इनमें ऐसे लोग भी जो पूर्व के चुनाव उत्पात या अपराध करते पकड़े जा चुके हैं। जिले में कुल 1233 मतदान केन्द्रों में से 907 संवेदनशील हैं। इनमें भी 498 भयग्रस्त बूथ चिह्नित किए हैं। पुलिस अधिकारी लगातार संवेदनशील व भयग्रस्त बूथों का दौरा कर रही है। भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है।

इन एक्ट में इतनी कार्रवाई

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धारा 107/16 में करीब 4100, धारा 151 में करीब 2200, 110 में करीब 1350 लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है। इनके अलावा धारा 122, 165, 185 आदि धाराओं में भी पुलिस ने जिलेभर में कार्रवाई की है।

एक्सप्रेस-वे पर खास नजर

पुलिस ने जिले में 14 जगह चेकपोस्ट लगा रखी है। इनमें से एक्सप्रेस वे से जिले में आने वाले वाहनों पर पुलिस-प्रशासन की खास नजर है। इसका कारण दिल्ली व हरियाणा से अवैध रूप से शराब व नकदी आने की आशंका होना है। अब तक प्रशासन व पुलिस ने शराब व नकदी पकड़ी भी है।

जाति बाहुल्य गांवों में रहती है आशंका

सूत्रों के अनुसार जाति विशेष के बाहुल्य वाले गांवों में दूसरी जातियों के कम संख्या वाले लोग दबाव में रहते हैं। कई बार ऐसी सूचनाएं आती हैं कि बाहुबली लोग इन्हें मतदान नहीं करने देते। ऐेस में पुलिस व प्रशासन द्वारा लोगों में निर्भिक होकर मतदान करने के लिए विश्वास पैदा किया जा रहा है।

महिला कंपनी के साथ फ्लैगमार्च

एएसपी बजरंगसिंह शेखावत, रिटर्निंग अधिकारी संजय गोरा, सीओ कालूराम मीना, कोतवाली थाना प्रभारी हीरालाल सैनी, यातायात प्रभारी नेमीचंद सहित दौसा सर्किल का जाप्ता व अद्र्धसैनिक बल की महिला कंपनी के जवानों ने पुलिस कंट्रोल रूम से कोतवाली होते हुए सोमनाथ सर्किल तक फ्लैगमार्च कर आमजन को भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया।

Also Read:- Rajasthan Election 2023 Importance Of Voting  : सरकार बनाने में इनकी होगी बड़ी भूमिका

Leave a Comment