Rajasthan Election 2023: इस चुनाव में 18 से 19 साल के युवा उड़ा सकते हैं राजनीतिक दिग्गजों के होश

उम्र सिर्फ 18 से 19 साल के बीच है। पहली बार मतदान करने जाएंगे। जोधपुरउम्र सिर्फ 18 से 19 साल के बीच है। पहली बार मतदान करने जाएंगे। राजनीति की हवा या परम्परागत वोट कास्टिंग की जानकारी नहीं है। ये हर विधानसभा में इतनी संख्या में हैं कि कौनसा माननीय कुर्सी पर बैठेगा यह तय कर सकते हैं। ये हैं नव मतदाता या फर्स्ट टाइम वोटर्स। कई विधानसभा सीट ऐसी हैं जिनमें पिछली बार मतदान का अंतर जितना था इस बार ये फर्स्ट टाइम वोटर्स उससे भी ज्यादा हैं।

चार विधानसभा क्षेत्र में एकतरफा जीत थी

इसके अलावा लोहावट में 40876, शेरगढ़ में 24696, ओसियां में 27590 और सरदारपुरा सीट पर 45597 के अंतर से एकतरफा जीत हुई थी। अब लोहावट में 11537, शेरगढ़ में 10298, ओसियां में 10941 और सरदारपुरा में 8295 ऐसे वोटर्स जुड़े हैं।

यूथ पर इसलिए भी फोकस

18 से 19 साल के फर्स्ट टाइम वोटर्स के अलावा यूथ वोटर्स जिनकी उम्र 20 से 29 साल तक है कि संख्या 6 लाख 65 हजार 94 है। यह यूथ वोटर्स बड़ा रोल प्ले करते हैं नई सरकार बनाने में। दोनों ही पार्टियों का फोकस इन पर रहता है। एक ओर जहां भाजपा यूथ वोटर्स के लिए स्पेशल प्रोग्राम लॉन्च कर चुकी है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अपनी सभा में युवाओं को फोकस करने का टारगेट दे गए हैं।

फैक्ट फाइल

– 10 विधानसभा सीट पर 94101 कुल ऐसे वोटर्स हैं, जिनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है।
– 665094 वोटर्स ऐसे हैं जो कि 20 से 29 वर्ष की आयु के हैं।
– 6 विधानसभा सीट पर मत का अंतर इतना कम था कि उससे ज्यादा फर्स्ट टाइम वोटर्स बढ़े हैं।

इस प्रकार है 20 से 29 साल की उम्र के वोटर्स Jodhpur
– फलोदी में 69586
– लोहावट में 75649
– शेरगढ़ में 78856
– ओसियां में 75656
– भोपालगढ़ में 74388
– सरदारपुरा में 74388
– जोधपुर शहर में 34358
– सूरसागर में 58310
– लूणी में 79009
– बिलाड़ा में 70156

6 विधानसभा सीट जहां बदल सकता है गणित

वि.सभा क्षेत्रवोटर्स 18 से 19 साल तकपिछली बार जीत का अंतर
फलोदी95928737
भोपालगढ़96564962
जोधपुर शहर47575849
सूरसागर79065263
लूणी105419157
बिलाड़ा105789618
Rajasthan Election 2023

Leave a Comment