पाली जिले के खिंवाङा थानान्तर्गत दीवेर-नया गांव मार्ग में राजसमंद डीएसटी पुलिस व तस्करों के बीच सोमवार देर रात मुठभेड़ में एक तस्कर की मौत हो गई और एक अन्य फरार हो गया। राजसमंद डीएसटी पुलिस एक एसयूवी कार में सवार दो तस्करों का पीछा कर रही थी। तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए चार किलोमीटर तक तीन व्हील और एक टायर पर गाड़ी भगाई थी। बताया जा रहा है डीएसटी पुलिस व तस्करों ने करीब पचास रांउड फायर हुए। पुलिस को मौके पर एक पिस्टल, एक बारह बोर गन के साथ तीन-चार जिंदा कारतूस व एक लैदर बैग मिला है। मामले को लेकर एडीजी क्राइम दिनेश एमएन जयुपर से घटना स्थल पर दोपहर बाद पहुंचे। इस दौरान पाली व राजसमंद पुलिस के अधिकारी मौके पर तैनात रहे।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात बारह से एक बजे के बीच राजसमंद जिले की डीएसटी पुलिस तस्करों की कार का पीछा कर रही थी। जिसमें डोडा पोस्त भरा था। इस दौरान कार सवार दो तस्करों ने पाली जिले के खिंवाड़ा थाना क्षेत्र के कोट सोलंकियान पुलिस चौकी के दिवेर- नया गांव मार्ग पर कार को रोककर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। तस्करों व पुलिस के बीच हुई फायरिंग में पुलिस की जबाबी फायरिंग में फिटकासनी (जोधपुर) निवासी सुभाष (24) पुत्र मेकाराम बिश्नोई निवासी फिटकासनी जोधपुर घायल हो गया। वहीं एक तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सुभाष को नाडोल अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसने उपचार के दौरान दम टूट गया। शाम करीब चार बजे कडी सुरक्षा के बीच शव पाली के बांगड अस्पताल की माेर्चरी में रखवाया गया, जहां पुलिस तैनात की गई। परिजन भी अस्पताल पहुंचे हैं।
तीन व्हील पर 4 किमी भगाई कार
पुलिस से बचने के लिए भागने के दौरान तस्करों की कार के टायर फट गए थे। तीन टायर व्हील से बाहर निकल गए थे। सिर्फ व्हील पर तस्करों ने चार किमी तक कार भगाई थी। मुठभेड के बाद पुलिस ने मौका रिपोर्ट तैयार कर घटना स्थल को सीज कर दिया।
दो घंटे मार्ग को किया बंद
दीवेर-कोट सोलंकियान मुख्य मार्ग पुलिस ने सुबह आठ बजे से बंद कर दिया। जिसे दस बजे सूचारू किया गया। इस दौरान दो घंटे राहगीर व आमजन परेशान होते रहे। तस्कर की कार खिंवाड़ा थाने में रखवाई गई।
घटनाक्रम बना संशय
सुबह से दोपहर तक घटनाक्रम में संशय बना रहा। पुलिस भी खुलासा करने से बचती रही। तस्करों की गाड़ी में कितना माल था। उनकी क्या पहचान है उनके पास कितने हथियार थे। पाली और राजसमंद जिले के पुलिस के अधिकारी जानकारी देने से कतराते नजर आए।
नाकाबंदी तोड भागे थे तस्कर
बताया जा रहा है कि राजसमंद जिले की डीएसटी पुलिस ने नाकाबंदी की थी। जिसे तोड़कर तस्कर फरार हो गए और पाली जिले की सीमा में प्रवेश कर गए। जहां पर राजसमंद डीएसटी टीम ने इनका पीछा किया तो पाली िजले के खिंवाड़ा थाना के चार किलोमीटर पहले तस्करों ने फायरिंग कर दी।
- नाकाबंदी तोड़कर भागे तो राजसमंद जिले की डीएसटी ने किया था तस्करों का पीछा
- पाली जिले के बॉर्डर पर सोमवार देर रात बदमाशों ने की फायरिंग, जवाबी फायरिंग में एक तस्कर का दम टूटा, दूसरा फरार