अगर आप करोड़पति बनने का सपना देखरहे है तो आपके लिए ये खबर सोने में सुहागा होने वाली है . इसलिए आप इस आर्टिकल को पुरा ध्यान से पढ़े और बने करोड़पति …
2 रुपये बके पुराने सिक्का विश्व खाद्य दिवस वाला सिक्का आपको इतने पैसे दिलाएगा की आप जीवन भर बैठे बैठे आसानी से अपना जीवन यापन कर सकते है . इस सिक्के को बेचने के लिए आपको ऑनलाइन वेबसाईट पर रजिस्टर करना होगा उसके बाद में bayar आप से सम्पर्क करेगा और आपका सिक्का या नोट खरीद लेगा .
अगर आप बिना कुछ करे-धरे अचानक धन कमाना चाहते हैं तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. क्योंकि इंटरनेशनल मार्केट से बिजनेस करके आप मिनटों में 4 लाख रुपए तक कमा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ दुर्लभ सिक्कों को खोजना होगा. ये सिक्के आपको पलभर में लखपति बना देंगे. क्योंकि आजकल एंटीक चीजों की मार्केट में काफी डिमांड है. यही नहीं इन्हे बेचने तरीका भी बहुत ही आसान है. आप घर बैठे इनका सौदा अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में कर सकते हैं. इसके लिए बाकायदा वेबसाइट बनी हुई है.
दरअसल, जब चीजें पुरानी हो जाती हैं, तो वे एंटीक श्रेणी में आ जाती हैं. ऐसी एंटीक चीजों की इंटरनेशनल मार्केट में बहुत डिमांड रहती है. इन एंटीक चीजों के लिए आपको बढ़िया पैसा मिल जाएगा. ऐसे में आपको पुराने सिक्के या नोट जमा करने का शौक है तो आप लखपति बन सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे आप आसानी से इन सिक्कों से पैसे कमा सकते हैं.
2 रुपये का सिक्का कैसे बनाएगा करोड़पति
अगर आपके गुल्लक या पर्स में 2 रुपये का सन 1994 सीरीज का बना सिक्का है तो आपकी फटाफट 4 लाख रुपये की कमाई हो जाएगी. इन सिक्कों की मांग बहुत अधिक है. इस सिक्के के पीछे विश्व खाद्य दिवस के मौके पर बना हुआ डिजाइन है. क्विकर वेबसाइट पर इन दुर्लभ सिक्कों की कीमत 4 लाख रुपये लगाई गई है. हम आपको इससे कमाई करने का तरीका बताने जा रहे हैं.
दुर्लभ सिक्को की है मांग
इसी तरह अंग्रेजों के शासनकाल में क्वीन विक्टोरिया के एक रुपये के सिल्वर के सिक्के का मूल्य दो लाख रुपये हैं. ऐसे ही साल 1918 के समय बने एक रुपये के ब्रिटिश सिक्के की कमत 9 लाख रुपये तक लग गई है. ई-कामर्स की साइट क्विकर पर ये सिक्के बेचे जा रहे हैं. इन सिक्कों की बाजार में काफी मांग है. अब यह बेचने और खरीदने वाले के ऊपर निर्भर करता है कि वो इसे कितने में खरीदते और बेचते हैं.
यहां से बैचे सिक्के
अगर आपके 2 रुपये का सिक्का है तो आप ऐड प्लेटफॉर्म क्विकर (Quikr) पर इसे ऑनलाइन बेच सकते हैं.
इस वेबसाइट पर इस दुर्लभ सिक्के को खरीदार मोटी रकम दे रहे हैं.
2 रुपये का सिक्का बेचने के लिए आपको सबसे पहले क्विकर पर एक सेलर के तौर पर अपने आपको रजिस्टर करना होगा.
इसके बाद आपको सिक्के की फोटो क्लिक करके अपलोड करनी होगी.
इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करनी होगी.
वेबसाइट आपके द्वारा दी गई जानकारी को वेरिफाई करेगा.
नोट : इंटरनेट से प्राप्त जानकारी के अनुसार आप पुराने नोट एवं सिक्के ऑनलाइन के इकॉमर्स वेबसाइटो पर बैच सकते है ये सारी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त जानकारियों के आधार पर है ramtvlive इस चीज की कोई पुष्टि नहीं करता। आप अपना नोट या सिक्का अपने स्वय से फैसला ले कर ही बेचे |