बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) की आफत के बीच गुजरात (Gujarat) के कच्छ में बुधवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए. बीते 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर से लेकर नई दिल्ली तक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
बिपरजॉय साइक्लोन (Cyclone Biparjoy) की आफत के बीच गुजरात (Gujarat) में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कच्छ में शाम पांच बजकर पांच मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 रही. भूकंप का केंद्र पश्चिम- दक्षिण पश्चिम दिशा में भचाऊ से 5 किमी की दूरी पर दर्ज किया गया था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक ये हल्का भूकंप था और इस क्षेत्र में पहले भी ऐसे झटके महसूस होते रहे हैं।
इससे पहले करीब 4 बजे जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप के झटके महसूस हुए थे और उनकी तीव्रता करीब 3.4 आंकी गई है. बता दें कि बीते 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर से लेकर नई दिल्ली तक दो बार भूकंप आया. वहीं, बिपरजॉय चक्रवाती तूफान सौराष्ट्र और कच्छ की तरफ मुड़ चुका है।
जम्मू के किश्तवाड़ में भी आया भूकंपकेंद्र पांच किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में रहा. इससे पहले शाम 4.15 बजे करीब जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसकी भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमान पर 3.4 रही. एक दिन पहले मंगलवार को भी देश में भूकंप के झटके महसूस हुए थे. दिल्ली, जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़ सहित कई शहरों में इसका असर रहा था. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 थी।