Kota News: दादाबाड़ी थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने कोटा शहर में दुपहिया वाहन चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं चोरी के वाहन खरीदने वाले आरोपी को भी धर दबोचा है। आरोपी से चोरी के 27 दुपहिया वाहन जब्त किए हैं।
पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि दादाबाड़ी थानाधिकारी राजेश पाठक व डीएसटी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक रामवीर मय टीम ने बुधवार को जीएडी सर्किल चित्रगुप्त कॉलोनी के यहां नाकाबंदी की थी। इस दौरान एक बिना नंबर की बाइक को रोका। बाइक पर सवार कोटा जिले के दीगोद थाना क्षेत्र के मंूडला गांव निवासी धर्मराज उर्फ ललित (32) से बाइक के कागजात मांगे। कागजात नहीं होने पर बाइक के नम्बर की पड़ताल की गई तो चोरी की होना पाया।
इस पर आरोपी धर्मराज को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से चोरी के और भी वाहन बरामद होने की सम्भावना पर उससे कड़ी पूछताछ की तो उसने शहर के कई क्षेत्रों से 27 बाइक चोरी करना कबूला। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की बाइक खरीदने वाले आरोपी चन्द्रघटा मकबरा निवासी अरशद हुसैन उर्फ चिडी (32) से 27 चोरी की बाइक बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
चोरी से पहले करता रेैकी
आरोपी धर्मराज ने पूछताछ में बताया कि वह दोपहर में शहर में घूमकर बाइक चोरी के लिए रैकी करता था। भीड़-भाड़ वाले इलाकों, बाजार, बैंकों के सामने व स्टेडियम के आसपास से वाहन के लॉक खोलककर उन्हें चुराता था। चुराई गई बाइक आरोपी चिडी को बेच देता था।