Jodhpur News : सुनार पर हमले का खुलासा, दो गिरफ्तार, नाबालिग संरक्षण में

जोधपुर सदर बाजार थाना पुलिस ने बाइजी का तालाब के पास एक सुनार पर जानलेवा हमला कर पांव फ्रैक्चर करने का खुलासा कर दो युवकों को गिरफ्तार व एक बाल अपचारी को संरक्षण में लिया। लेन-देन के विवाद में जयपुर के एक सुनार ने एक अन्य व्यक्ति के मार्फत इन तीनों आरोपियों से यह हमला कराया था। सुनार व हमला करवाने वाले का अभी तक पता नहीं लग पाया है।.

सहायक पुलिस आयुक्त (केन्द्रीय) छवि शर्मा ने बताया कि गत छह अक्टूबर की रात बाइजी का तालाब के पास अरविंद सोनी पर जानलेवा हमला करने के मामले में मूलत: बालेसर थानान्तर्गत गोपालसर हाल शिकारगढ़ में आशापूर्णा नैनो मैक्स कॉलोनी निवासी किशनसिंह पुत्र रूपसिंह इन्दा और जैसलमेर में सांकड़ा थानान्तर्गत अचलपुरा लूणा कला निवासी भोमसिंह पुत्र तनेरावसिंह को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक-एक दिन के रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए। हमले में शामिल एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है।

थानाधिकारी कैलाश पारीक ने बताया कि हमले के पीछे जयपुर का एक सुनार है।जिसका नांदड़ी में रामदेव नगर निवासी ज्वैलर अरविंद सोनी से लेन-देन का विवाद है। रुपए न देने पर जयपुर के सुनार ने अपने किसी परिचित से कहकर हमला करवाया था। इन दोनों के बारे में रिमाण्ड पर चल रहे आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

सुनार के बारे में पीडि़ता सुनार व भाई की चुप्पी

घोड़ों का चौक में आभूषण की दुकान संचालक अरविंद सोनी अपने भाई प्रवीण सोनी के साथ गत 6 अक्टूबर की रात दुकान से घर जाने के लिए निकले थे। बाइजी का तालाब के पास खड़ी गाड़ी से कुछ पहले ही दो बाइक पर आए पांच-छह नकाबपोश युवकों ने दोनों भाइयों पर हमला कर दिया था। प्रवीण से मारपीट के साथ ही अरविंद पर जानलेवा हमला किया था। उसका एक पांव फ्रैक्चर हो गया था। पुलिस का कहना है कि पीडि़त सुनार अभी तक हमले के कारण व मुख्य आरोपी के बारे में चुप्पी साधे हुए है। एएसआइ कालूसिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल भंवरलाल व कांस्टेबल पुखराज ने सीसीटीवी कैमरों व अन्य तकनीक से जांच के बाद दोनों को नामजद किया था।

Leave a Comment