Jaipur News : प्रताप नगर थाना पुलिस ने अवैध हथियार लेकर घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से देशी पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए है। प्रताप नगर थाना पुलिस ने अवैध हथियार लेकर घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से देशी पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए है। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी ने हथियार कहां से और कितने रुपए में खरीदा था।
डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचन्द यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजेश कुमार मीना (18) पुत्र पप्पूराम पिलौदा गंगापुरसिटी हाल कुसुम विहार जगतपुरा का रहने वाला हैं। कांस्टेबल गणेश चौधरी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति जो कि सात नम्बर चौराहा से एयरपोर्ट डंडे की स्लीप लाइन प्रताप नगर जयपुर की ओर जा रहा है। उस व्यक्ति के पास अवैध हथियार होने की संभावना है। इस पर थानाधिकारी जहीर अब्बास प्रताप नगर जयपुर पूर्व के नेतृत्व में गठित टीम ने पीछा कर उसे दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी राजेश कुमार से एक अवैध देशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए।