आपने बहुत प्रकार के एटीएम (ATM) के बारे में सुना व देखा भी होगा लेकिन आपने कभी सोने का ATM का सुना है क्या की ATM से पैसे नहीं बल्कि सोना निकालता है , तो दोस्तों आज हम को एक ऐसे ATM के बारे में बताने वाले है जिसमे से सिर्फ सोना ही निकालता है . और ये एटीएम किस देश में है इसकी जानकारी हम आपको देगें, इसकी पुरी जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को पुरा ध्यान से अवश्य पढ़ें.
दुनियाभर के ज्यादातर लोग अपने सोने को तिजोरी या किसी विशेष अलमारी में ही रखते है ,और कई लोग ऐसे भी है जो सोने के शर्ट भी बना कर के पहनते है. लेकिन आपने ऐसा कभी सुना है की सोना भी एटीएम (ATM) में रखा जाता है लेकिन हां ये सत्य है , दुबई एक ऐसा स्थान है जहाँ पर आज भी सोने का ATM मोजूद है. यहां इस एटीएम को 24 कैरट सोने से बनाया गाया है. और इस एटीएम से सोने के सिक्के ही निकल ते है न की कोई कागज के नोट निकलते है.
ये ATM दुबई के बुर्ज खलीफा में लगा 24 केरेट सोने से बनाया हुआ है. इसी एटीएम से सोने के अशरफियाँ व सोने के बिस्किट निकलते है.और इस एटीएम की खास बात ये है की जब भी आपकी पॉकेट पैसों से भरी होगी तो ही आप इस ATM का इस्तेमाल कर पायेगे नहीं तो आप इस एटीएम का इतेमाल कर भी नहीं सकते है. आप इससे अपने अमाउंट के हिसाब से तोले के रेट से सोना निकल सकते है.
दोस्तों ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो आप हमें कमेन्ट कर के जरुर बताये और आप इसी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे whatsaap group से जुड़े धन्यवाद .