---Advertisement---

निम्नलिखित में से किस स्थल से मृतक के पैर को दफनाने से पहले पैर काटने के साक्ष्य मिले हैं?

---Advertisement---

दैमाबाद, इनाम गांव, सोनगांव, चंदौली, नेवासा आदि जोर्वे संस्कृति की महत्वपूर्ण स्थल है। इनाम गांव में मृतक के पैर को दफनाने से पहले काट कर दफनाने के साक्ष्य से मिले हैं और यह जोर्वे संस्कृति संस्कृति का महत्वपूर्ण स्थल था जहां पर इस प्रकार के साक्ष्य मिले हैं।

इतिहास का यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न है बहुत से लोग इस प्रकार के प्रश्नों को नहीं जानते हैं लेकिन हम आपको ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रश्न जो कभी भी आपको परीक्षा में देखने को मिल सकते हैं इस प्रकार की प्रश्न आपको लगातार देते रहते हैं आज हमारा प्रश्न था ऐसी कौन सी सभ्यता थी और उसका वह कौन सा स्थल था जहां पर मृतक के पर को दफनाने से पहले काटने के साक्ष्य से मिले थे उसे सभ्यता का नाम था जोर्वे सभ्यता और स्थल का नाम था इनाम गांव जहां पर मृतक को दफनाने से पहले उनके पैर काट दिए जाते थे।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---