Rajasthan Election 2023: इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। Rajasthan election 2023 आचार संहिता लगने के बाद अब राजस्थान में रैली और सभा के ऊपर पुलिस ने डंडा चलाना शुरु कर दिया है। ताजा मामला राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी यानी आरएलपी पार्टी का है । आरएलपी पार्टी से सांसद हनुमान बेनीवाल के रोड शो के दौरान पुलिस कर्मियों को गेट आउट कहा तो हंगामा हो गया। रोड शो के दौरान तेज आवाज में डीजे बज रहा था, जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया । डीजे को बंद करने की बात को लेकर भी तगड़ा हंगामा हुआ । इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दरअसल, डीडवाना कुचामन जिले के बेसरौली इलाके में हनुमान बेनीवाल की सभा थी। मंच पर हनुमान बेनीवाल समेत कई नेता मौजूद थे और वे लोग भाषण दे रहे थे। उसके बाद रोड शो निकाला गया। लेकिन रोड शो के दौरान जो डीजे बज रहा था उसे लेकर हंगामा होने लगा। डीजे और लाउडस्पीकर को बंद करने के लिए पुलिस की टीम में मौके पर पहुंच गई, लेकिन हनुमान बेनीवाल और उनके लोग वहां डटे रहे। उन्होंने पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त भाषा का प्रयोग किया। हनुमान बेनीवाल ने पुलिस वालों को गुस्से से हाथों का इशारा करते हुए गेट आउट कहा और गाड़ी से उतर गए।
इस सभा के दौरान बेनीवाल पुलिस वालों के ऊपर जमकर बरसे । उनका कहना था कि लोग डराने आएंगे, डरना नहीं है। थोड़ा सा जीना सीख लो। लोकतंत्र में चुनाव एसडीएम और थानेदार नहीं लड़ेगे। यह चुनाव हमें लड़ना है, इनका काम चुनाव करना है और वोट देने का काम है।
बेनीवाल ने कहा कि आचार संहिता लग गई है तो क्या रोटी खाना भी छोड़ देंगे, उन्होंने कहा कि मेरे बिना नागौर और राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं रह सकती है। मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि कानून की स्थिति ना बिगड़े।
बताया जा रहा है की सभा के बाद मामला और बिगड़ने लगा तो पुलिसकर्मियों ने डीजे जप्त कर लिया और उसे जप्त करके थाने ले गए । डीजे थाने ले जाने के दौरान भी हंगामा होने लगा। डीजे को थाने पर ले जाने के बाद पुलिस ने उसकी हवा निकाल दी । तहसीलदार और एसडीएम भी मौके पर आ पहुंचे। कई थानों की पुलिस मौके पर रही। पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ गच्छीपुरा थाने में डाबड़िया निवासी सभा आयोजन नानूराम के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 और आरएनसी एक्ट 4ः6 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Also Read – सीएम गहलोत को याद आई बाड़ाबंदी, विधायकों का बचाव करते हुए पायलट कैंप पर कसा तंज लिस्ट से पहले