स्क्रिनिंग कमेटी और सेन्ट्रल इलेक्शन कमेटी (सीईसी) की बैठक से पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर पायलट कैंप पर तंज कसा, कहा: विधायक भ्रष्ट होते तो क्यों ठुकराते 10-10 करोड़ के ऑफर कांग्रेस के टिकटों को लेकर दिल्ली में होने वाली स्क्रिनिंग कमेटी और सेन्ट्रल इलेक्शन कमेटी (सीईसी) की बैठक से पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर पायलट कैंप पर तंज कसा है। उन्होंने अपने विधायकों पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों का बचाव भी किया।
मुख्यमंत्री ने दिल्ली बैठक में शामिल होने के लिए जाने से पहले जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में राज्य सरकार पर 2020 में आए संकट को लेकर कहा कि यदि विधायक भ्रष्ट होते तो 10-10 करोड़ रुपए मिल रहे थे, क्यों नहीं लिए। आरोप लगाना किसी पर भी आसान होता है।
उस वक्त राज्यपाल ने विधानसभा बुलाने का समय दिया तो विधायकों की रेट बढ़कर 10, 20 और 40 करोड़ तक पहुंच गई। उन्हें कुछ ही विधायकों की जरूरत थी। विधायकों की कुछ शिकायतें हो सकती हैं, लेकिन सभी भ्रष्ट नहीं होते। उन्होंने कहा कि उस समय जिन्होंने 30-35 करोड़ तक लिए उन्हें कोई नहीं देख रहा।
गहलोत ने कहा कि प्रदेश में तमाम विकास के काम हुए हैं, जो जनता ने मांगा वो दिया। आखिर जनता ने विधायकों से ही तो कामों की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री अमितशाह, धर्मेन्द्र प्रधान और गजेन्द्र सिंह शेखावत पर हमला बोलते हुए कहा कि मध्य प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट की तरह राजस्थान की सरकार गिराने की कोशिश की। इन्हें प्रधानमंत्री का क्या आशिर्वाद प्राप्त था, वो पता नहीं। लेकिन हमारी गुडविल थी और जनता का सपोर्ट, इसीलिए सरकार नहीं गिरा सके।
जनता नहीं इन्कमटैक्स, ईडी, सीबीआई इनके साथ
सरकार से जनता की नाराजगी को लेकर कहा कि भाजपा के लोग ही अफवाएं फैला रहे हैं कि योजनाओं को लेकर जनता नाराज है, लेकिन मुख्यमंत्री से कोई नाराज नहीं। योजनाओं की तारीफ राहुल गांधी और राष्टीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी कर चुके हैं। राजस्थान जैसी योजनाएं देश में कहीं नहीं हैं। यही वजह है कि आज राजस्थान की चर्चा देश-विदेश में हो रही है। अब भाजपा के लोगों के साथ जनता नहीं, सिर्फ ईडी, इन्कमटैक्स और सीबीआई है।
कल होगी सीईसी
मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधवार को सीईसी की बैठक होगी। उसमें टिकटों को अंतिम रूप दिया जाएगा। सूची कब जारी होगी, यह आलाकमान तय करेगा। उन्होंने निर्दलीयों को लेकर कहा कि विजिविलिटी देखी जाएगी। उसके आधार पर टिकट तय होंगे।