हिस्ट्रीशीटर और पुलिस के बिच हुई झड़प हिस्ट्रीशीटर निम्बाराम  के पैर में लगी गोली जानिए पुरी खबर ….

जोधपुर न्यूज : हिस्ट्रीशीटर और पुलिस के बिच हुई झड़प हिस्ट्रीशीटर के पैरो पर लगी गोली जोधपुर के ओसियां में हिस्ट्रीशीटर निंबाराम और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. हिस्ट्रीशीटर के पैर में पुलिस ने गोली मारी. घायल हालत में निंबाराम को मथुरादास माथुर अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया. निंबाराम के दो साथियों को भी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया. बताया जा रहा है कि निंबाराम 0044 नाम से गैंग चलाता था. इलाके में उसके नाम की काफी दहशत थी लेकिन अब ये पुलिस के शिकंजे में आ चुका है. निंबाराम पर अलग-अलग थानों में 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस को उसकी काफी वक्त से तलाश थी.

यह भी देखें :- अब छोड़ दे अमीर होने की चिंता एक मामूली सिक्का आपको बना देगा अमीर तुरंत बेचकर के बने अमीर …

Leave a Comment