Bikaner News : बीकानेर. लूणकरनसर. यहां कालू गांव की रोही में खेत की ढाणी में अचानक लगी आग से बाड़े में बंधी 14 बकरियां जिंदा जल गईं। इसके साथ आग से घरेलू सामान समेत नगदी जलने से काफी नुकसान हुआ। कालू थानाधिकारी लखवीर सिंह ने बताया कि लूणकरनसर तहसील के ग्राम आडसर निवासी हेमराज बावरी कालू रोही में खेत में ढाणी बनाकर रहता है।
बीकानेर. लूणकरनसर. यहां कालू गांव की रोही में खेत की ढाणी में अचानक लगी आग से बाड़े में बंधी 14 बकरियां जिंदा जल गईं। इसके साथ आग से घरेलू सामान समेत नगदी जलने से काफी नुकसान हुआ। कालू थानाधिकारी लखवीर सिंह ने बताया कि लूणकरनसर तहसील के ग्राम आडसर निवासी हेमराज बावरी कालू रोही में खेत में ढाणी बनाकर रहता है।
शनिवार को दिन में किसी काम से आडसर गांव परिवार के लोग गए थे। इस दौरान ढाणी में अकेली महिला थी। दोपहर करीब 12.45 पर अचानक ढाणी में आग लग गई। तेज हवा चलने से घास-फूस के बने झोपड़े व बाड़ आग से भभक उठी। आग से बाड़े में बंधी 14 बकरियों की झुलसने से मौत हो गई। वहीं हादसे में तीन बकरियां बुरी तरह से झुलस गई। आग से ढाणी में कपड़े, राशन समेत पूरा सामान तथा 70 हजार रुपए की नगदी जलकर नष्ट हो गई। मौके पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। मृत बकरियों का पशु चिकित्सा विभाग की टीम से पोस्टमार्टम करवाया गया।
पुलिस ग्राउंड जीरो पर, नाकाबंदी की
नापासर प्रदेश में डीजीपी के निर्देशन पर पुलिस एक्शन मॉड पर रही, पूरे जिले में एक साथ 33 थानों की पुलिस ग्राउंड जीरो पर रही। विधानसभा चुनाव को देखते हुए अवैध एव संदिग्ध गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर रही। एसपी तेजस्वनी गौतम ग्राउंड जीरों पर नाकेबंदी पर मौजूद थी। वहीं नापासर थाना पुलिस टीम ने थाना अधिकारी संदीप कुमार पूनिया के नेतृत्व में रेलवे फाटक और बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग 11 जयपुर रोड को जोड़ने वाली सड़क पर नाकाबंदी की। विधानसभा चुनाव के मध्य नजर आचार संहिता की पालन के लिए आने जाने वाले सभी छोटे एवं मोटे वाहनों को गहनता से जांच की। नापासर थाना अधिकारी ने बताया कि किसी भी प्रकार के वाहन को बिना एंट्री एवं बिना जांच के नहीं जाने दिया गया। एमवी एक्ट की कार्रवाई करते हुए यातायात संबंधी जानकारी भी दी गई।