Bihar Board BSEB 12th Result : बिहार 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। बीएसईबी ने इसकी घोषणा की है। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 के परीक्षाफल में कुल 5,13,222 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 4,87,223 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 91,503 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।
Bihar Board Result टॉपर कौन रहा
BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी हो चुकी है। इसमें विज्ञान संकाय में आयुषी नंदन को 474 अंक (94.8%)], कॉमर्स में सौम्या शर्मा और रजनीश 475 अंक (95%) आर्टस में पूर्णिया की मोहनिसा को 475 अंक (95%) प्राप्त हुए।
सभी परीक्षार्थी बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। बिहार बोर्ड इंटर 2023 का कुल रिजल्ट 83.07 फीसदी रहा है। कला संकाय का रिजल्ट 82.74 फीसदी, वाणिज्य संकाय का परिणाम 93.85 फीसदी तथा विज्ञान संकाय का रिजल्ट 83.92 फीसदी रहा है|
बिहार बोर्ड में लड़कियों ने मारीबाजी
बिहार 12वीं बोर्ड परीक्षा में विज्ञान में आयुषी नंदन, कॉमर्स में सौम्या और कला संकाय में मोहद्दिसा ने परीक्षा को टॉप किया है। बिहार बोर्ड 12 वीं की परीक्षा के तीनों संकायों में लड़कियों ने ही बाजी मारी है।
संकाय पास प्रतिशत
विज्ञान 83.92
कॉमर्स 93.85
कला 82.74
वोकेशनल कोर्स 85.25
ओवरऑल रिजल्ट 83.07