Bigg Boss 17 : तुम लोग हो कौन? तुम रोज मेरी वजह से अंकिता लोखंडे के बयान पर अर्जुन बिजलानी को आया गुस्सा कह दिया

Bigg Boss 17: सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 17 शुरु हो गया है। शुरु होने के बाद से शो में हलचल देखने को मिल रही है। इस बार शो में कई सारे यूट्यूबर्स और टीवी जगत के मशहूर सितारें पहुंचे हैं, जिसमें से अंकिता लोखंडे भी हैं। शो के बीच में अंकिता की लड़ाई हो गई एक यूट्यूबर से जिसके बाद उन्होंने एक बयान दे दिया जो कि लाइमलाइट मे आ गया है।

सलमान खान के शो में अंकिता लोखंडे-

सलमान खान के शो बिग बॉस 17 को शुरु हुए अभी एक हफ्ता हुआ है परंतु शो में अभी से बहुत कुछ मसालेदार देखने को मिल रहा है। बीते एपिसोड में अंकिता लोखंडे की फिरोजा खान यानी कि खानजादी के साथ बहस हो गई। दोनों ने एक दूसरे को जमकर सुनाया।

इस बीच अंकिता ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसकी वजह से सोशल मीडिया दो सेक्शन में बंट गया है। दरअसल, खानजादी ने कहा कि वह अंकिता से बात नहीं करना चाहती है। अंकिता कहती हैं कि खानजादी सिर्फ ड्रामा करके लाइमलाइट में रहना चाहती हैं। इस पर फिरोजा कहती हैं कि वह सीरियल नहीं कर रहीं। ये सुनते ही अंकिता तिलमिला जाती हैं कि आखिर इससे फिरोजा का मतलब क्या है।

अंकिता जोर-जोर से चिल्लाने लगती हैं। वह फिरोजा को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहती हैं, ”तुम लोग हो कौन? तुम रोज हमारी वजह से दिख रहे हो, हमारा शो है ये, टेलीविजन हमारा है और बिग बॉस टेलीविजन पर ही आता है।” अंकिता का ये बयान काफी ज्यादा चर्चा में है।

अंकिता लोखंडे को लेकर अर्जुन का बयान-

सोशल मीडिया पर अंकिता और फिरोजा के बीच जुबानी जंग ने तहलका मचा दिया है। अंकिता के स्टेटमेंट को एक तरह से यूट्यूबर्स पर तंज की तरह माना जा रहा है। कुछ लोगों ने अंकिता को सपोर्ट किया, तो कुछ ने उनके स्टेटमेंट का विरोध किया है। पॉपुलर एक्टर अर्जुन बिजलानी ने अंकिता को उनके स्टेटमेंट का करारा जवाब दिया है।

अर्जुन ने ट्वीट किया, ‘मैंने हमेशा टीवी इंडस्ट्री का साथ दिया है, लेकिन मुझे लगता है कि यूटयूबर्स भी काफी हार्ड वर्किंग होते हैं। सभी लोग एक्टर्स नहीं हो सकते, लेकिन लोगों को एंटरटेन करने के लिए वह भी बहुत मेहनत करते हैं। तो हम ये क्यों नहीं कहते कि सभी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से हैं!! #justmyopinion। इस टॉपिक पर बहस नहीं चाहिए।’

Leave a Comment