राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल की सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कांग्रेस सरकार के द्वारा नवगठित जिलों में से 9 जिले और तीन संभाग को समाप्त कर दिया है यह फैसला आज कैबिनेट बैठक में लिया गया है मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहले ही संकेत दिए थे कि कांग्रेस सरकार द्वारा नवगठित जिलों में से कुछ ऐसे जिले हैं जिनका समाप्त किया जाएगा आज उसका फैसला ले लिया गया है और उन जिलों को समाप्त कर दिया गया है वह कौन से जिले हैं जिनको भजनलाल की सरकार ने समाप्त किया हम आपको पूरी लिस्ट उपलब्ध करवा रहे हैं।
सांचौर जिला को किया निरस्त
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज कैबिनेट बैठक में फैसला लेते हुए कुछ जिलों को निरस्त करने का फैसला किया है उनमें से एक पश्चिमी राजस्थान में जालौर जिले से अलग हुए सांचौर जिले को भी भजनलाल की सरकार ने आज निरस्त कर दिया है इसके संकेत पहले ही सरकार ने दे दिए थे कि कुछ नवगठित जिलों को समाप्त किया जाएगा उनमें से एक सांचौर जिले को भी आज निरस्त कर दिया गया है।
नए बनाएंगे तीनों संभाग निरस्त
कांग्रेस सरकार द्वारा तीन नए संभाग बनाए गए थे जिसमें सीकर पाली और बांसवाड़ा को संभाग स्तर का दर्जा दिया गया था भजनलाल की सरकार ने कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया है कि इन तीनों नए संभागों को निरस्त किया जाता है अब राजस्थान में कुल 41 जिले और 7 संभाग रह गए हैं।
लिस्ट रद्द किए गए जिले राजस्थान
राजस्थान में भजनलाल सरकार द्वारा आज नई बनाई गई 9 जिलों पर कैंची चलाई गई है इन जिलों की लिस्ट हम आपको उपलब्ध करवा रहे हैं जिनको भजनलाल सरकार ने तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।
- सांचौर
- दूदू
- शाहपुरा
- केकड़ी
- अनूपगढ़
- नीमकाथाना
- जयपुर ग्रामीण
- जोधपुर ग्रामीण
- गंगापुर सीटी
राजस्थान सरकार के बचें हुए नये जिलों की लिस्ट
कांग्रेस सरकार में नए बनाए गए जिलों में भजनलाल सरकार ने इन जिलों को यथावत रखा है जिनकी लिस्ट हम आपको उपलब्ध करवा रहे हैं जो इस प्रकार है।
- बालोतरा
- ब्यावर
- डीग
- डीडवाना-कुचामन
- कोठपुतली-बहरोड़
- खैरथल-तिजारा
- फलौदी
- सलुम्बर