B.ed Bstc vivad B.ed और बीएसटीसी विवाद मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रहे इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आखिरकार फैसला सुनाई दिया है आप सबको बता देना चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने आज level-1 में B.Ed के अभ्यर्थियों को शामिल करने के लिए अनुमति दे दी है लंबे समय से B.Ed और बीएसटीसी के अभ्यर्थी इस फैसले का इंतजार कर रहे थे
बीएड लेवल वन में शामिल नहीं होगा
लंबे समय से चल रहे B.Ed बीएसटीसी विवाद पर आखिरकार सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ ही गया है आप सभी को बता देना चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट में B.Ed बीएससी विवाद में आखिरकार फैसला B.Ed के पक्ष में दे दिया है उन तमाम में बीएसटीसी के अभ्यर्थियों को निराशा हाथ लगी है आपको बता देना चाहते हैं कि बीएड के अभ्यर्थी लेवल वन में शामिल होने के लिए सबसे पहले हाईकोर्ट में गए थे राजस्थान हाईकोर्ट ने B.Ed के अभ्यर्थियों को level-1 में शामिल नहीं करने का फैसला किया उसके बाद B.Ed के अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट चले गए थे और आज आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने बीएड के पक्ष में फैसला सुना ही दिया है
BSTC B.ed Vivad मामला
लंबे समय से B.Ed बीएससी विवाद है का आज सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है b.ed के अभ्यर्थियों को बहुत ही अच्छी खबर है कि उनको बीएसटीसी लेवल प्राथमिक मैं शामिल कर दिया गया है इससे पूर्व प्राथमिक लेवल यानी की कक्षा 1 से 5 तक है कि विद्यालयों में केवल बीएसटीसी के अभ्यर्थी ही शामिल होते थे लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट में बीएड को भी प्राथमिक लेवल में शामिल कर दिया गया है
क्या है B.ed BSTC विवाद मामला
B.Ed बीएससी विवाद मामले के बारे में आज हम आपको पूरी जानकारी से बता देना चाहते हैं यह मामला राजस्थान में मैं बी ए और बी एस टी सी विवाद की शुरुआत हुई थी इस मामले को लेकर के राजस्थान के B.Ed के अभ्यर्थियों ने यह तर्क दिया कि अन्य राज्यों में B.ed को प्राथमिक लेवल कक्षा 1 से 5 तक शामिल कर लिया गया है।
राजस्थान में भी B.Ed को कक्षा 1 से 5 प्राथमिक लेवल में शामिल कर लिया जाए इस विवाद को लेकर के B.Ed के अभ्यार्थी सुप्रीम हाईकोर्ट गए हाईकोर्ट ने बीएड के अभ्यर्थियों को लेवल प्रथम में शामिल करने से मना कर दिया तब B.Ed के अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट गए अच्छे-अच्छे वकीलों के साथ बीएड और बीएसटीसी दोनों की वकील रहे लंबे समय से चल रहे इस विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में आखिरकार फैसला सुना दिया है बहुत से अभ्यर्थी का इंतजार कर रहे थे और यह फैसला B.Ed के पक्ष में आया और लेवल को शामिल कर दिया गया है।
B.ed के अभ्यर्थियों को हुई निराशा
B.Ed बीएससी विवाद लंबे समय से चल रहा था आज आखिरकार B.Ed के अभ्यर्थी इस मामले में दिए गए हैं पूरे भारत भर में B.Ed बीएससी विवाद को लेकर के सभी अभ्यर्थियों की नजर थी कि क्या इसमें बीएसटीसी वाले जीतेंगे या फिर B.Ed वाले लेवल वन में शामिल कर लिए जाएंगे अड़चनों के बाद आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है b.ed के अभ्यर्थी इस मामले में जीत गए हैं अब B.ed को भी लेवल प्रथम में शामिल कर दिया जाएगा पूरे भारत में अब B.Ed लेवल प्रथम बीएसटीसी और बीटीसी के अभ्यर्थियों के साथ शामिल कर लिए जाएंगे तो बहुत अच्छी खबर है b.ed के लिए सभी अभ्यर्थियों में नई दिशा मिल गई हैं
BSTC अभ्यर्थियों को मिली राहत
बीएसटीसी B.Ed विवाद में बीएसटीसी के अभ्यर्थियों को सुप्रीम कोर्ट से बहुत ही बड़ी निराशा का सामना करना पड़ रहा है लंबे समय से चल रही बीएसटीसी विवाद में आखिरकार आज सुप्रीम कोर्ट ने B.Ed के पक्ष में फैसला सुना दिया लंबे समय से चल रही लंबित भर्तियों में B.Ed के अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा तो अच्छी खबर है उन्हें तमाम B.Ed के अभ्यर्थियों के लिए और बुरी खबरें उन तमाम बीएसटीसी के अभ्यार्थियों के लिए लंबी लड़ाई में आखिर हार गए निराश होने की किसी को भी जरूरत नहीं है क्योंकि मेहनत करने वाले चाहे वह B.Ed में हो या फिर वह बीएसटीसी में हमेशा सफल होंगे आपको यह जानकारी कैसी लगी तथा अपने सभी मित्रों को शेयर करें।
https://youtu.be/xpm234b0w_8