Assembly Election : चाय, कचौरी व नाश्ते पर रहेगी नजर, सजे ऊंट-घोड़े भी जुड़ेंगे चुनावी खर्च में

नियुक्त टीमें प्रत्याशियों की ओर से चुनावी सभाओं, चुनावी रैलियों, प्रचार-प्रसार, समर्थकों की मनुहार आदि पर किए जाने वाले प्रत्येक खर्च का हिसाब-किताब रखेंगी। विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों की ओर से किए जाने वाले प्रत्येक खर्च पर जिला निर्वाचन विभाग की नजर रहेगी। इस कार्य के लिए नियुक्त टीमें प्रत्याशियों की ओर से चुनावी सभाओं, चुनावी रैलियों, प्रचार-प्रसार, समर्थकों की मनुहार आदि पर किए जाने वाले प्रत्येक खर्च का हिसाब-किताब रखेंगी। पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान संबंधित प्रकोष्ठ की ओर से तीन बार चुनावी खर्च का मिलान किया जाएगा।

इस बार चुनावों में प्रत्येक प्रत्याशी की अधिकतम खर्च सीमा 40 लाख रुपए निर्धारित की गई है।विधानसभा चुनावों के दौरान प्रत्याशियों की ओर से विभिन्न चुनावी कार्यों व मदों में जो राशि खर्च की जानी है, उसके लिए निर्वाचन विभाग ने दरें निर्धारित कर दी हैं। इन दरों के आधार पर ही प्रत्याशियों की ओर से खर्च की जाने वाली राशि की गणना की जाएगी। प्रत्याशियों की ओर से चुनावी प्रचार, सभाओं, कार्यालयों आदि पर खर्च की जाने वाली राशि पर इलेक्शन एक्सपेन्डिचर मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ की ओर से नजर रखी जाएगी।

चाय 10 रुपए, कचौरी 12, दूध प्रति कप 15 रुपए

विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों की ओर से अपने समर्थकों की मान-मनुहार पर खर्च की जाने वाली राशि उनके चुनावी खर्च में जुड़ेगी। ईईएम प्रकोष्ठ के सहायक प्रभारी अधिकारी संजय धवन के अनुसार, प्रत्याशियों की ओर से विभिन्न निर्वाचन मदों में खर्च की जाने वाली दरें व रेट चार्ट निर्धारित है। इसके अनुसार, चाय बड़ा कप 10 रुपए, छोटा कप 5 रुपए, कॉफी प्रति कप 15 रुपए, दूध प्रति कप 15 रुपए, कचौरी-समोसा प्रति नग बड़ा आकार 12 रुपए, छोटा आकार 5 रुपए प्रति नग दरें निर्धारित हैं। वहीं लस्सी 30 रुपए, केसर कुल्फी – 20 व 40 रुपए ,ज्यूस 20 रुपए 200 एमएल तथा बिस्किट प्रति पैकेट 5 से 20 रुपए तक दरें निर्धारित हैं।

जलेबी 230 रुपए, पंधारी लड्डू 280 रुपए प्रति किलो

किसी प्रत्याशी की ओर से अगर अपने समर्थकों के लिए मिठाइयों की व्यवस्था की जाती है, तो यह खर्च भी प्रत्याशी की चुनावी राशि खर्च सीमा में जुड़ेगा। देशी घी जलेबी की दर 230 रुपए प्रति किलोग्राम, पंधारी या गाल के लड़डू के लिए 280 रुपए प्रति किलोग्राम, बूंदी देशी घी 230 रुपए प्रति किलोग्राम, बूंदी डालडा घी 130 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से राशि चुनावी खर्च में जुड़ेगी। एक लीटर पानी बोतल के 12 रुपए, 5 हजार लीटर पानी टैंकर के 400 रुपए प्रति टैंकर, कोल्ड ड्रिंक 20 रुपए 200 एमल तथा 30 रुपए 500 एमएल के जुड़ेंगे। लंच-डिनर – 50 रुपए से 70 रुपए प्रति पैकेट, केला 40 रुपए प्रति किलोग्राम के अनुसार राशि चुनावी खर्च में जुड़ेगी।

3100 रुपए में सजे हुए ऊंट व घोड़े

चुनावी सभा या रैलियों में सजे हुए ऊंट अथवा घोड़ों का उपयोग किया जाता है, तो यह खर्च भी प्रत्याशी के खाते में जुड़ेगा। प्रत्येक सजे हुए ऊंट व घोड़े के लिए प्रति दिन का शुल्क 3100-3100 रुपए निर्धारित है। प्रत्येक ढोल-ताशा के लिए 500 रुपए प्रति दिन शुल्क तय है। पुष्पमाला की राशि भी जुड़ेगीचुनाव प्रचार के दौरान पुष्पमालाओं के उपयोग पर भी निर्वाचन विभाग की नजर रहेगी। प्रत्येक गुलाब पुष्पमाला 30 रुपए और गेंदा पुष्प माला प्रति नग 10 रुपए खर्च में जुड़ेंगे।

एक कुर्सी 10 रुपए की, टेट 4 रुपए वर्ग फीट

चुनाव सभाओं सहित प्रत्याशियों के कार्यालयों में टेंट सामान, कुर्सियों का अधिक उपयोग होता है। टैंक के लिए वर्ग फीट और प्रति कुर्सी अनुसार राशि निर्धारित है। प्लास्टिक कुर्सी प्रति नगर 10 रुपए, एल्युमीनियम कुर्सी 15 रुपए, स्टील पाइप कुर्सी 15 रुपए, वीआईपी कुर्सी 115 रुपए प्रति नग दर निर्धारित की गई है। वहीं टेंट 4 रुपए वर्ग फीट, टेबल 20 रुपए, हेलोजन 50 रुपए, चद्दर प्रति नग 10 रुपए शुल्क तय है।

इनकी राशि भी है निर्धारित

प्रत्याशियों की ओर से विभिन्न प्रकार के वाहन, ऑटो रिक्शा, ट्रैक्टर-ट्रॉली, साइकिल रिक्शा, ई रिक्शा, मैटिंग, दरी,एसी,पंखा, स्टैंड पंखे, माइक, स्पीकर, स्टेज, जनरेटर, साऊण्ड सिस्टम, पोडियम डेस्क,माइक स्टैंड,श्रमिक, फर्रिया, बैनर, पोस्टर, झंडे, स्टीकर,कट आउट,हीलियम बैलून, हैलिकॉप्टर चार्जेज,डीजे सिस्टम,एलईडी डिस्प्ले, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, पानी कैंपर,सहित सोशल मीडिया पर खर्च की जाने वाली राशि की दरें भी निर्धारित हैं। यह भी खर्च में जुड़ेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *