गुजरात से उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते जारी अलर्ट के अननुसार यह चेतावनी अजमेर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर और बाड़मेर जिलों के लिए जारी की गई है। मौसम विभाग (आईएमडी ) के अधिकारियों ने बताया है। इन जिलों में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने लोगों को सलाह दी है बिना अमजसी का से वे घरों बाहर अनावस्यक नाही जाए हो सके तो अनावश्यक यात्रा से बचें और बाद के लिए तैयार रहे लोगों को पेड़ों और बिजली के तारों से दूर रहने की भी सलाह दी गई है। हम सब के लिए जरूरी है इन सबसे अलर्ट रहेना होगा।
अलर्ट के अनुसार भारी बारिश की वजह से राजस्थान के लोगों को आवश्यक आराम देने की उम्मीद जताई जा रही है, साथ ही पूर्व में हुई वर्षा से किसानों ने नुकसान होने का अंदेशा भी जताया जा राह है लेकिन जो पिछले कुछ हफ्तों से एक लू धमाके का सामना कर रहे हैं। उससे काही न काही राहत तो मिलेगी ही साथ ही यह बारिश राज्य की कृषि क्षेत्र को भी बढ़ावा देने की उम्मीद है।

मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि 16 तक लगातार वर्षा होने की संभावना है इसके बात मौसम में सुधार होगा। ये सिर्फ अनुमान है तूफानी वर्षा अपना रुख कई बार बदल भी लेती है लेकिन लोगों जरूर अलर्ट रहेना चाहए |
लोगों को भारी वर्षा के दौरान इन बातों का जरूर ध्यान चाहिए जो ऐक सुरक्षा युक्तियां हैं:
1 जरूर काम नहीं है तो घर में रहे और अनावश्यक यात्रा से बचें।
2- जरूरी हो यदि यात्रा करनी ही पड़े तो वाहन चीरे और सतर्कतापूर्वक चलाएं।
3- आप झा भी है आपके आसपास की चीजों का ध्यान रखें और बाढ़ कट लगे सड़कों के किनारों और गिरे हुए पेड़ों का ध्यान रखें और किसी को गलत जानकारी नहीं दे ।
4-अगर आपको अनजान या पहले परिचित इलाके में एक बहती हुई नदी या सड़क दिखाई दें जिस पर पानी चल रहा हो तो उसे पार करने का प्रयास न करें। वहा से मुड़ जाएं और अपने गंतव्य तक पहुंचने का एक दूसरा विकल्प ढूंढे।
5-यदि आप तूफान में फंस जाते हैं, तो काही अंदर कवर्ड इलाके मे आश्रय लें। पेड़ के नीचे या जल के पास न ठहरे रहें।
6- आपको लगता है यह बिजली गिरने का जॉन हो सकता है या आप एक बिजली के तूफान में फंस गये हैं, रेडियो तरंग संचालित उपकरण जैसे मोबाइल ट्रांजिस्टर, रडार, टॉवर या धातु वस्त्रों और उच्च जगह आदि से से दूर रहें।
7- यदि आप किसी को खतरे में देखते हैं, तो तुरंत मदद के लिए कॉल करें।
अरब सागर में उठे बिपरजॉय तूफान से संबंधित पल-पल की अपडेट पाने के लिए आप निरंतर हमारी साइट को चेक करते रहे हम आपको तूफान बिपरजॉय से संबंधित पल-पल की अपडेट और जानकारी देते रहेंगे आशा करते हैं आप अपने मित्रों को भी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करेंगे ताकि आपके मित्र भी तूफान के बारे में पल-पल की जानकारी ले सके।