Seema Haider से पूछताछ के बाद में ATS ने किया बड़ा खुलासा Pakistani Army से भाई का क्या कनेक्शन है?

Seema Haider : दोस्तों आपको बता दे अवेद तरीके से भारत में आई पाकिस्तानी सीमा हैदर को लेकर के ATS ने बहुत सारे खुलासे किये है. इसको लेकर के उतरप्रदेश की पुलिस अभी तक भी पूछताछ कर रही है जिससे ये भी अनुमान लगया जा रहा है की सीमा हैदर और भी कई राज उगलने वाली है. और इसके साथ ही UP ATS की भी पूछताछ जारी है. Seema Haider के कथक लिंक होने को लेकर के ATS व ब्यूरो एजेंसिया भी पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दोरान सीमा हैदर ने बताया की उसके बही ने पाकिस्तानी सेना को ज्वाइन की थी. सोशियल मिडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सीमा ने अपने भाई के बारे में भी खूलासा किया है.हालांकि सीमा ने बाद में कहा की मुझे इस बात की जानकारी नहीं है, की मेरा भाई अब पाकिस्तानी सेना में है या नहीं है.

इसके बारे में मिडिया टीम ने सीमा हैदर के पहले के पति गुलाम हैदर से बातचीत की तब गुलाम से बताया की सीमा का भाई आसिफ व उनके चाचा गुलाम अकबर अभी भी पाकिस्तानी सेना में ही है. उन्होंने बताया की में सीमा के भाई आसिफ से मिला था . तो आसिफ अभी पाकिस्तान के करांची में पोस्टेड है, गुलाम का कहना है की सीमा की बात आसिफ से अकसर होती रहती है. गुलाम हैदर ये भी बताया की सीमा का चाचा पाकिस्तानी सेना में उच्च पद पर है, और वो इस्लामाबाद में रहते है.

भारतीय एजेंसियों को आशंका है की सीमा हैदर के पाकिस्तानी खफिया एजेंसिया का ISI से सम्बन्ध हो सकते है.इसको लेकर के सीमा हैदर अभी ATS व IB के रेडार पर भी है. सीमा के पाकिस्तानी पहचान पत्र की प्रमाणिकता पर भी सावल उठाये जा रहे है. पहचान पत्र आमतोर पर जन्म के समय जारी किया जाता है. खबरों के मुताबिक सीमा का पहचान पत्र 20 सितम्बर 2022 को जारी किया गया था. UPA ATS सीमा के पहचान पत्र की जाँच कर रही है. इसके अलावा सीमा के बिना वीजा भारत में प्रवेश की भी जाँच की जा रही है. ख़बरों के मुताबीक सीमा के बारे में एक और बात सामने आई है. उन्होंने एक शपत पर के अनुसार बताया की सीमा ने भाग कर के शादी की थी . उन्होंने ये भी बताया की मेरे माँ और पिता बहुत ही लालची है ,वो एक आवारा लड़के से उनकी शादी करवाना चाहते थे.इसलिए उन्होंने अपने घर भाग कर के गुलाम से शादी की थी क्योंकि सीमा को ये लग रहा था की गुलाम हैदर उन्हें खुश रखेगें . सीमा के पहले पति गुलाम हैदर सऊदी अरब में रहते है और उन्होने किसी पाकिस्तानी youtuber से कहा की वो अभी भी सीमा से बहुत प्यार करते है.

Seema Haider से पूछताछ के बाद में ATS ने किया बड़ा खुलासा Pakistani Army से भाई का क्या कनेक्शन है
Seema Haider से पूछताछ के बाद में ATS ने किया बड़ा खुलासा Pakistani Army से भाई का क्या कनेक्शन है

गुलाम हैदर ने कहां की में अपने बच्चों को लेकर के बहुत ही चिंतित हूं,में ये चाहता हु की मेरी सीमा वापस मेरे पास आ जाये. और गुलाम ने ये भी बताया की उन्हें सीमा और उनके बच्चों की बहुत याद आती है. वो बताते है की वो सीमा को अपने साथ रखेगे और फिर एक नई जिन्दगी जियेगे.गुलाम ने ये भी बताया की सीमा अगर पाकिस्तान में उन्हें और अपने बच्चों को अगर असुरक्षित महसूस करेगी तो वो उन्हें ले कर के सऊदीअरब चले जायेगे. अब आपको इस मामले के बारे में कुछ भी बताना है तो आप हमें कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर के जरूर बता सकते है. और इससे जुडी अगरे कोई भी नई जानकारी आएगी तो हम आपको जरूर बताएगें.

ये सभी जानकारियां हमने सोशियल मिडिया व इन्टरनेट के माध्य से मिली जानकारी के अनुसार हमने आपको बताया है. और इससे जुड़ी सभी जानकारी व अन्य जानकारी के लिए आप हमारी साइट kailashbishnoi.com को फ़ॉलो जरूर करे .

Source by []

Leave a Comment