देवली उनियारा में उपचुनाव के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारने के आरोपी नरेश मीणा व उनके कई समर्थक अभी जेल में बंद है उनकी रिहाई को लेकर आज नगरफोर्ट में महापंचायत हो रही है जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं महापंचायत को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है ताकि किसी तरीके से कानून व्यवस्था ना बिगड़े महापंचायत को लेकर नगरफोर्ट में भारी पुलिस जप्ता तैनात किया गया है।
कलेक्टर डोक्टर सौम्या झा ने जनता से अपील की है कि घबराने की जरूरत नहीं है सभा शांति से संपन्न होगी पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान का कहना है की सभा में आने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है रास्तों पर जगह-जगह चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं गाड़ियों के नंबर नोट करने से लेकर वीडियो ग्राफी भी की जा रही है सभा पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है सपा ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी तरह वायलेस नहीं फैलाएं हिंसा फैलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि 13 नवंबर को देवली उनियारा सीट पर उपचुनाव के दौरान समरावता में ग्रामीणों ने विभिन्न मांग को लेकर वोटिंग है का बहिष्कार शुरू किया और हंगामा किया इसके बाद वहां पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने बहस के बाद एसडीएम को थप्पड़ मारा था एसडीएम को थप्पड़ मारने का मामला तूल पकड़ लिया और नरेश मीणा की जगह-जगह गिरफ्तारी की मांग के विरोध प्रदर्शन हुए।
उधर वोटिंग का बहिष्कार करने वाले ग्रामीण इस थप्पड़ कांड के बाद मतदान स्थल से थोड़ी दूर धरना पर बैठ गए रात्रि को मतदान संपन्न होने के बाद गांव में हिंसा और आगजनी हुई थी जिसमें कई चौपाइयां और दोपहिया वाहन भी जल गए थे बाद में भारी पुलिस बल के बीच नरेश मीणा की गिरफ्तारी हुई थी फिलहाल अभी नरेश मीणा जेल में बंद है जिनकी रिहाई को लेकर आज महापंचायत हो रही है।